IND vs SL: टी20 मैच से पहले अस्पताल में भर्ती हुआ ये स्टार खिलाड़ी, डॉक्टर ने किया चौंकाने वाला खुलासा
IND vs SL: बाएं हाथ के गेंदबाज फर्नांडो की हालत गंभीर बताई जा रही है। ऐसे में उनके स्थान पर रमेश मेंडिस का चयन श्रीलंका टीम में एक स्टैंड बाय खिलाड़ी के रूप में कर लिया गया है।
India vs Srilanka 1st T20: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुक़ाबला आज खेला जाएगा। पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच से पहले श्रीलंका टीम को बड़ा झटका लगा है। मेजबान टीम के तेज गेंदबाज बिनुरा फर्नांडो पहले टी20 मुक़ाबले से बाहर हो गए हैं। फर्नांडो के चेस्ट में इन्फेक्शन हो गया है जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बाएं हाथ के गेंदबाज फर्नांडो की हालत गंभीर बताई जा रही है। ऐसे में उनके स्थान पर रमेश मेंडिस का चयन श्रीलंका टीम में एक स्टैंड बाय खिलाड़ी के रूप में कर लिया गया है। यह पिछले 72 घंटों में श्रीलंका के स्क्वॉड में तीसरा बदलाव है। इससे पहले तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा इंफेक्शन और नुवान तुषारा ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर हो चुके हैं।
श्रीलंका क्रिकेट ने शुक्रवार 26 जुलाई की रात बिनुरा फर्नांडो के अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी। एसएलसी ने अपने अधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘बिनुरा फर्नांडो को छाती में इंफेक्शन के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।रमेश मेंडिस को स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।’