India VS Australia T20 Series Squad, Match Schedule : क्रिकेटर रिंकू सिंह का भारतीय टीम में चयन
India VS Australia T20 Series Squad, Match Schedule, Rinku Singh News- आईपीएल में कोलकाता की तारफ से धामाल मचाने वाले क्रिकेटर रिंकू सिंह का चयन इंडियन क्रिकेट टीम में हो गया है। रिंकू सिंह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पांच मैचों की टी-20 मैच सीरीज में खेलेंगे।
India VS Australia T20 Series Match Schedule
बता दें कि 23 को विशाखापट्टनम, 26 को तिरुवनंतपुरम, 28 नवंबर को गुवाहाटी, 1 को रायपुर और 3 दिसंबर को बंगलुरू में टी-20 मैच खेले जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोमवार को BCCI के सचिव Jai Shah ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जिसमें रिंकू सिंह भी शामिल हैं। रिंकू के पिता खानचंद गैस सिलिंडर बांटने का काम करते हैं। बता दें कि China में Asian Games में इंडियन क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए रिंकू ने देश के लिए स्वर्ण पदक जीता था। तो वहीं अगस्त-2023 में आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों के टी-20 सीरीज में रिंकू भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे।
India VS Australia T20 Series Indian Squad
- Suryakumar Yadav (captain)
- Ruturaj Gaikwad (Vice Captain)
- jitesh sharma (wicketkeeper)
- Ishaan Kishan
- Yashasvi Jaiswal
- Tilak Verma
- Rinku Singh
- Washington Sundar
- Akshar Patel
- Shivam Dubey
- Ravi Bishnoi
- Arshdeep Singh
- Avesh Khan
- Mukesh Kumar
- Prasidh krishna