Vijay Hazare Trophy 2025: विराट कोहली का तूफानी अर्धशतक, गुजरात के खिलाफ लगाए 13 चौके

विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में विराट कोहली का गदर! दिल्ली vs गुजरात मैच में कोहली ने 29 गेंदों में पचासा ठोक चौकों की बारिश कर दी। जानिए कोहली की इस पारी और ऐतिहासिक रिकॉर्ड के बारे में।

 
Virat

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने घरेलू क्रिकेट में वापसी करते ही तहलका मचा दिया है। विजय हजारे ट्रॉफी 2025 के ग्रुप-डी मुकाबले में दिल्ली की ओर से खेलते हुए कोहली ने गुजरात के खिलाफ विध्वंसक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। पहले मैच में आंध्र प्रदेश के खिलाफ शानदार 131 रनों की शतकीय पारी खेलने के बाद, कोहली ने दूसरे मैच में भी अपनी उसी फॉर्म को जारी रखा और विपक्षी गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई।

​मैच का लेखा-जोखा: चौकों की बारिश और आक्रामक तेवर
​बेंगलुरु के 'सेंटर ऑफ एक्सीलेंस' मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या जल्द पवेलियन लौट गए। इसके बाद क्रीज पर आए विराट कोहली ने आते ही अपनी मंशा साफ कर दी।
​कोहली ने मात्र 29 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उनकी इस पारी की सबसे खास बात उनकी आक्रामकता रही। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 13 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का जड़ा। कोहली ने गुजरात के प्रमुख गेंदबाजों, जैसे अर्जन नागवासवाला और पीयूष चावला के खिलाफ भी खुलकर शॉट्स खेले।
​शानदार 77 रनों की पारी पर लगा ब्रेक
​लगातार दूसरे शतक की ओर बढ़ रहे विराट कोहली दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से 77 रन (61 गेंद) बनाकर आउट हुए। उन्हें विशाल जयसवाल की गेंद पर स्टंप आउट किया गया। भले ही वह शतक से चूक गए, लेकिन उनकी इस पारी ने दिल्ली को एक मजबूत आधार प्रदान किया। इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 126 से ऊपर रहा, जो वनडे फॉर्मेट में उनकी बेहतरीन लय को दर्शाता है।
​बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड: 16,000 लिस्ट-ए रन पूरे
​इस टूर्नामेंट के दौरान विराट कोहली ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। वह सचिन तेंदुलकर के बाद लिस्ट-ए क्रिकेट में 16,000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने यह मुकाम सबसे तेज गति से हासिल किया है, जो उनकी निरंतरता का प्रमाण है।
​ऋषभ पंत और दिल्ली की स्थिति
​विराट के आउट होने के बाद कप्तान ऋषभ पंत ने मोर्चा संभाला। दिल्ली की टीम इस समय ग्रुप-डी में टॉप पर बने रहने के लिए संघर्ष कर रही है। कोहली की फॉर्म आगामी अंतरराष्ट्रीय सीरीज से पहले भारतीय प्रशंसकों के लिए बड़ी खुशखबरी है।
​मुख्य आंकड़े:
​स्कोर: 77 रन (61 गेंद)
​चौके: 13
​छक्के: 01
​स्ट्राइक रेट: 126.23

Tags