Affordable Branded Soundbar: पार्टी का मजा दुगना कर देगा ये दमदार ब्रांडेड साउंडबार, अब ख़रीदे सबसे सस्ती कीमत पर

अगर आप किसी भी खास मौके पर अपने घर में पार्टी का प्लान बना रहे है तो यकीन मानिये आपको पार्टी के मजे को और भी ज्यादा बढ़ाने में साउंडबार काफी शानदार ऑप्शन होता है। 
 
Affordable Branded Soundbar

Affordable Branded Soundbar: पार्टी के लिए आप सबसे अच्छे साउंडबार की तलाश कर रहे है तो यह लेख आपके लिए काफी फायदेमंद होना वाला है।  अगर आप किसी भी खास मौके पर अपने घर में पार्टी का प्लान बना रहे है तो यकीन मानिये आपको पार्टी के मजे को और भी ज्यादा बढ़ाने में साउंडबार काफी शानदार ऑप्शन होता है। आज हम आपको ऐसे कुछ ब्रांडेड साउंडबार के बारे में बताने जा रहे है जो की बेहतरीन क्वालिटी के साथ बेहतरीन कीमत में बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। 

 ये साउंडबार हाई बेस और दमदार साउंड के साथ आते हैं और आपको एक जबरदस्त म्यूज़िक का अनुभव देते हैं। अगर आप नए साउंडबार खरीदने का प्लान बना रहे है तो ये कुछ ब्रांडेड और लक्जरी साउंडबार जो कि सबसे बेहतरीन कीमत के साथ मिल रहे है आप इनमे से किसी को भी अपने घर के लिए खरीद सकते है लेकिन  इन्हें खरीदने से पहले आइये इनके बारे में पूरी जानकारी देते है। 

Pebble Arena 5 Pebble

हमारी इस लिस्ट में पहला नाम है पेबल एरिना साउंडबार का, यह साउंडबार 50W का आउटपुट देती है। इसमें डीप बेस दिया जा रहा है जो आपको कहीं भी थिरकने पर मजबूर कर देता है। अगर आप अपने घर पर पार्टी का प्लान बना रहे है तो यह साउंडबार आपके लिए सबसे बेहतर ऑप्शन हो सकता है। इस साउंडबार में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का ऑप्शन मिलता है जिससे आप इसे अपने फोन या टीवी से जोड़ सकते हैं। साथ ही आप इसे रिमोट कंट्रोल से भी चला सकते हैं। यह दमदार साउंडबार बेहतरीन क्वालिटी के साथ 3,999 रूपये की कीमत के साथ मार्किट में उपलब्ध है। आप चाहे तो इसे ऑनलाइन शॉपिंग करके भी खरीद सकते है। 

Nu Republic Party Box 20

 अब बात करते है Nu Republic party box के बारे में,  यह साउंडबॉक्स देखने में भी काफी शानदार है साथ ही यह Party Box 20 छोटे साइज के साउंडबार के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। इसमें 20W का आउटपुट मिलता है जो आपको छोटी पार्टी के मजे को बढ़ा देगा।  इसका बेस बहुत दमदार है जिससे साउंड की क्वालिटी बेस्ट आती है।  इसमें दो गोल मल्टीकलर LED लाइट्स दी जा रही हैं जो पार्टी के माहौल को और भी ज्यादा बढ़ा देगा हैं। इसकी दमदार बैटरी अवधि करीब 16 घंटे की है और इसे चार्ज करने में 3 से 4 घंटे लगते हैं। इसकी कीमत को देखे तो यह साउंडबॉक्स 1499 रूपये के साथ मिलता है। 

pTron Fusion One pTron

 pTron कंपनी के Fusion One साउंडबार में 14W का आउटपुट मिलता है। यहां 52 mm के फुल रेंज ड्यूल स्पीकर दिए गए हैं जो आपको दमदार और क्वालिटी वाली साउंड देती है।  इसमें लगी दमदार बैटरी की बैकअप करीब 20 घंटे है। इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का ऑप्शन मिलता है जिससे आप इसे टीवी, मोबाइल आदि से जोड़ सकते हैं। साथ ही इसमें मल्टी कलर एलईडी लाइट्स भी दिया जा रही हैं जो पार्टी को और भी रोमांचक बनाते हैं। इसे इनडोर और आउटडोर दोनों तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। इस शानदार साउंडबार की कीमत 1299 रूपये है।  

GOVO GOSURROUND 970

 आखिर में बात करते है GOVO GOSURROUND 970 साउंडबार के बारे में तो यह एक शानदार साउंडबार है जो दमदार और बेहतर साउंड का सपोर्ट देता है। इसका 525W का आउटपुट है जो पार्टी को और ज्यादा शानदार बनाता है। इसमें 6.5 इंच का सबवूफर है जो साउंड क्वॉलिटी को बढ़ाता है। इसमें अट्रैक्टिव एलईडी डिस्प्ले के साथ रिमोट कंट्रोल भी मिलता है, जिससे साउंडबार को कंट्रोल करना और अन्य फीचर्स का इस्तेमाल करना आसान हो जाता है।  आप इस जबरदस्त साउंडबार को 11,999 रूपये में खरीद सकते है।  

कन्क्लूजन 

तो  आप देख सकते है कि यह ब्रांडेड साउंडबार बेहतरीन क्वालिटी और फैसिलिटी वाले है जो आपको दमदार कीमत पर देखने को मिल रहे है। आप चाहे तो इसे अपने आउटडोर के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है।  ये दमदार साउंडबार आपको बेहतरीन क्वालिटी का साउंड इनपुट देती है।  साथ ही आपकी पार्टी के मजे को बढ़ाने में भी काफी हेल्पफुल है।  
 

Tags