Apple Watch Series 9 : एपल ने अपने इन स्मार्टवॉच से मार्केट में मचाया खलबली, जानें आपके लिए कितना है ये फायदेमंद

 
Apple Watch Series 9 : एपल ने अपने इन स्मार्टवॉच से मार्केट में मचाया खलबली, जानें आपके लिए कितना है ये फायदेमंद

Apple Watch Series 9: एप्पल ने iPhone 15 Series के साथ साथ कई अन्य गैजेट्स लॉन्च किए हैं. जिसमें स्मार्ट वॉच सीरीज 9 को भी कंपनी ने लांच कर दिया है. जो कंपनी की सबसे लेटेस्ट स्मार्ट वॉच मानी जा रही है. इसमें रेटिना डिसप्ले के साथ और 2000 नीड्स का ब्राइटनेस दिया गया है. जो स्मार्ट वॉच सीरीज 8 के मुकाबले काफी बेहतर साबित हो रही है. कंपनी ने अपने इस स्मार्ट वॉच में एक्सेलेरोमीटर सेंसर का सपोर्ट और गाइरोस्कोप भी जोड़ा है. वहीं S9 SIP स्पोर्ट और डब्ड डबल टैप के साथ सीरी हैंडल से लैस किया है. तो आइए इसके फीचर्स और कीमत के बारे में बात करते हैं..

Apple Watch Series 9 के फीचर्स

कंपनी का यह वॉच सीरीज 9 अल्ट्रावाइड बैंड टेक्नोलॉजी से लैस है. जो find My फ्यूचर की मदद से खोई हुई एप्पल वॉच और एप्पल फोन को ढूंढने में काफी हद तक मदद करता है. वहीं इसकी खूबी की बात करें तो सबसे बड़ी खूबी आई ब्राइटनेस डिस्प्ले और कड़ी धूप के अलावा अंधेरी रात में इसका डिस्प्ले बढ़िया ढंग से काम करता है. इसके अलावा इसमें सारी हेल्थ फीचर अपडेट भी दिया गया ताकि लोगों को हेल्थ का अपडेट वॉइस के माध्यम से मिलता रहे एप्पल वॉच कार्बन न्यूट्रल प्रोडक्ट के रूप में सामने आया है या नहीं इसे बनाने के लिए किसी रीसाइकिल समाज का इस्तेमाल तक नहीं किया गया है.

New Apple watch price

वहीं कंपनी ने वॉच अल्ट्रा 2 से भी अब पर्दा उठा दिया है. अगर कीमत की बात की जाए तो एप्पल वॉच सीरीज की शुरुआत 29,900 रुपए से होती है. जबकि नई वॉच सीरीज की कीमत 41,900 रुपए पर खरीदी जा सकती है. हालांकि, इन सब में सबसे महंगी वॉच अल्ट्रा 2 है. जिसे 89,900 रुपए की कीमत पर कंपनी बेच रही है. अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो उसकी फ्री ऑर्डर कर सकते हैं और यह 22 सितंबर से मार्केट में उपलब्ध हो जाएगी.

Tags