Aprilia RS 457 Super Bike हुई Launch, दमदार इंजन और शानदार फीचर्स से है लैस

 
Aprilia RS 457 Super Bike हुई Launch, दमदार इंजन और शानदार फीचर्स से है लैस

Aprilia RS 457 Price, Engine, Mileage, Specifications In Hindi: Aprilia ने अपनी बहुप्रतिक्षित बाइक Aprilia RS 457 से हालही में पर्दा उठा दिया है। इस बाइक में कंपनी ने दमदार इंजन के साथ ही बेहतरीन फीचर्स भी प्रदान किए हैं।

वैसे भारत में पहली मोटोजीपी दौड़ बेहद जल्द शुरू होने वाली है। ऐसे में Aprilia की नई सुपरबाइक का देश में एंट्री मारना एक बेहतरीन संकेत माना जा रहा है। इस बाइक को इस रेस में फर्राटा भरते हुए देखा जा सकता है।

Aprilia RS 457 Engine

आपको बता दें कि कंपनी की ये नई बाइक RS 660 से काफी मिलती जुलती है। इसके साथ ही इस नई RS 457 में एक लिक्विड-कूल्ड पैरेलल ट्विन-सिलेंडर इंजन उपलब्ध कराया गया है। ये इंजन 47 bhp की मैक्स पॉवर पैदा करने में सक्षम है। इसके साथ ही इस नई बाइक में आपको फुल LED फ्रंट हेडलाइट, नया टर्न सिग्नल, नया 5-इंच TFT के साथ नया हैंडलबार भी देखने को मिल सकता है।

Aprilia RS 457 Suspension, Braking System

इस नई बाइक के सस्पेंशन की बात करें तो Aprilia RS 457 में 120 mm की यात्रा के साथ एक समायोज्य 41-mm फ्रंट फोर्क और स्टील स्विंगआर्म पर एक समायोज्य रियर मोनोशॉक भी दिया गया है। तो वहीं ब्रेकिंग के लिए इसमें 320-mm फ्रंट डिस्क ब्रेक और 220-mm रियर स्टील डिस्क ब्रेक उपलब्ध कराए गए हैं। इसमें एक डुअल-चैनल ABS सिस्टम भी मौजूद है।

Aprilia RS 457 Ex Showroom Price

फिलहाल कंपनी की ओर से इस बाइक की कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन रिपोर्ट्स कि मानें तो कंपनी इसे 4 से 5 लाख रुपए तक की शुरूआती Ex-showroom कीमत में मार्केट में लॉन्च कर सकती है। एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये नई बाइक KTM RC 390 और Kawasaki Ninja 400 जैसी बाइक्स को कड़ी टक्कर देने में भी सक्षम होगी। यह एक बेहतरीन मेड इन इंडिया बाइक है।

Tags