लांच हुई Kawasaki Z650, रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 को देगी सीधे पटखनी

Kawasaki Z650 RS: लेकिन अब कंपनी ने अपनी दूसरी J सीरीज की बाइक को भी लॉन्च करना शुरू कर दिया है।भारतीय बाजार में जबरदस्त पावर और फीचर्स के साथ Z650 RS को लांच किया जा रहा है।
Kawasaki की जबरदस्त बाइक
Kawasaki ने भारत में अपने कई बाइक को लॉन्च किया है और हाल ही में इसमें तीन नई बाइक भी शामिल हुई है। यह पहली बाइक है जिसमें तीसरे लेवल का ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम भी दिया गया है। यह बाइक Kawasaki Ninja 650, Kawasaki Versys 650, Kawasaki Z650 भी शामिल है।
इन सभी बाईकों में ड्यूल चैनल ABS के साथ कुछ एक्स्ट्रा सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। पहले भी भारतीय बाजार में Kawasaki Z650 RS बेची जाती थी। अब इस नई बाइक में कुछ ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है।
रेट्रो स्टाइल वाली Kawasaki Z650 में 650 इंजन के साथ कुछ सेफ्टी फीचर्स को भी ऐड कर दिया गया है। इसमें एक्स्ट्रा ग्रिप भी देखने को भी मिलता है। इस बाइक में 649 CC का पैरेलल ट्विन सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 67 bhp का पावर और 64 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।
आने वाली इस नई बाइक के डिजाइन में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। रेट्रो स्टाइल वाले इस बाइक में LED हेडलैंप्स, डिजिटल डिसप्ले के साथ ड्यूल पॉड इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, स्पोक व्हील और सिंगल पीस सीट दिया गया है।
भारत में इस बाइक का सीधा मुकाबला Royal Enfield Interceptor 650 से होने वाला है। इसकी बिक्री कुछ खास नहीं होती है लेकिन फिर भी यह एक विकल्प जरूर बन जाती है। इस नई Kawasaki Z650 RS (Kawasaki Z650) showroom कीमत 6.92 लाख होने वाली है और इसे 2024 की शुरुआत में ही लॉन्च कर दिया जाएगा।