मात्र ₹1599 में लॉन्च हुई Boult Sterling स्मार्टवॉच, कई कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध

 
मात्र ₹1599 में लॉन्च हुई Boult Sterling स्मार्टवॉच, कई कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध

Boult ने भारत में अपनी लेटेस्ट स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है, जो शानदार फीचर्स के साथ मार्केट में पेश की गई है।इस स्मार्टवॉच का नाम Boult Sterling है, जो बेहतरीन डिजाइन के आती है। इतना ही नहीं इसकी डिस्प्ले HD और स्टेनलेस स्टील में भी है। इस स्मार्टवॉच को कई कलर वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया हैं।

Boult Sterling स्मार्टवॉच की कीमत

यह एक किफायती कीमत वाली स्मार्टवॉच है जो 1,599 रुपये में बेची जा रही है। आप इसे Boult कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट, Flipkart और Amazon से ऑनलाइन ऑर्डर कर खरीद सकते है। साथ ही यह मिडनाइट मरीन, कार्बन कॉपर और स्कार्लेट एबोनी कलर वेरिएंट में मौजूद हैं। यानी इतनी कम कीमत में ही आपको इतने अच्छे फीचर वाली स्मार्टवॉच शायद ही कहीं मिलें।

Boult Sterling smartwatch के स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टवॉच में कई तरह की खासियत देखने को मिलती हैं। इसमें आपको 1.52-इंच की HD स्क्रीन के साथ 360×360 pixel का रिजॉल्यूशन मिलता है। जो 700 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 60Hz रिफ्रेश रेट के सपोर्ट में आता है।

तो वहीं इसमें आपको bluetooth कॉलिंग, वॉयस असिस्टेंस, IP67 और 100+ स्पोर्ट्स मोड भी दिए जा रहे हैं। आप इसे आराम से वियर भी कर सकते हैं क्योंकि ये काफी हल्की और कंफर्टेबल भी है। इसके अलावा इसमें आपको SpO2, ब्लड प्रेशर और हार्ट रेटिंग मॉनिटरिंग भी शामिल हैं। इतना ही नहीं महिला यूजर अपने मासिक धर्म के चक्र को ट्रैक भी कर सकती हैं।

ये Boult स्टर्लिंग स्मार्टवॉच फिटनेस के लिए काफी बढ़िया है। जिसमें आपको एक AI वॉयस असिस्टेंट है जो आपकी आवाज से इनफॉर्मेशन, रिमाइंडर और कंट्रोल करने की परमिशन देती हैं । इसके अलावा इस स्मार्टवॉच में ऑन-डिवाइस गेमिंग के लिए चार मिनी गेम्स भी दी गई हैं।

Tags