नए साल से पहले घर लाएं Jeep की कोई भी कार, कंपनी दे रही ₹11.85 लाख तक के बेनेफिट, जानें कैसे उठाएं फायदा

 
नए साल से पहले घर लाएं Jeep की कोई भी कार, कंपनी दे रही ₹11.85 लाख तक के बेनेफिट, जानें कैसे उठाएं फायदा

Jeep December Discount 2023: अमेरिकी कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Jeep ने दिसंबर महीने के लिए कई डिस्काउंट ऑफर्स जारी किए हैं. बता दें कि कई ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी नए साल से पहले अपने स्टॉक या इंन्वेंट्री को कम करने के लिए कई तरह के ऑफर्स पेश करती हैं. इसी सिलसिले में अमेरिकी कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Jeep ने दिसंबर महीने के लिए डिस्काउंट ऑफर पेश किए हैं. इस दौरान कस्टमर्स को Jeep Compass, Jeep Cherokee, Jeep Meridian में धांसू बेनेफिट्स मिल रहे हैं. अगर आप भी Jeep की कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके पास नए साल में बढ़िया कार खरीदने का मौका है. कंपनी की ओर से इन कार पर 11.85 लाख रुपए तक का बेनेफिट मिल रहा है.

Jeep Cherokee पर ₹11.85 लाख का बेनेफिट

कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, इस कार पर कंपनी 11.85 लाख रुपए का बेनेफिट्स दे रही है. इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 80.50 लाख रुपए है और इस कार पर ग्राहकों को 11 लाख रुपए से ज्यादा का बेनेफिट मिल रहा है. इस कार में 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 270 bhp की मैक्सिमम पावर जनरेट करता है. इस कार में 4WD का ऑप्शन मिलता है और 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है.

Jeep Meridian पर ₹4 लाख तक का बेनेफिट

कंपनी ने इस कार को 2022 में लॉन्च किया था. दिसंबर महीने के लिए इस कार पर कंपनी की ओर से 4 लाख रुपए तक का बेनेफिट दिया जा रहा है. इसके अलावा डॉक्टर्स और लीजिंग कंपनियों के लिए कंपनी की ओर से अलग से डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 33.40 लाख रुपए है.

Jeep Compass पर ₹1.5 लाख से भी ज्यादा का बेनेफिट

Jeep Compass की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 20.49 लाख रुपए है और इस कार पर कंपनी की ओर से 1.65 लाख रुपए तक का बेनेफिट दिया जा रहा है. बता दें कि तीनों कार पर ये डिस्काउंट सिर्फ दिसंबर महीने के लिए है. हालांकि कंपनी का कहना है कि ये ऑफर कुछ ही वेरिएंट्स पर मिल रहे हैं.

Tags