धाकड़ लुक्स और तगड़े फीचर्स, नए कलेवर में सबको चित कर देगी Tata Sumo, जानें कीमत
भारत की वाहन निर्मात कंपनी Tata जल्द ही अपनी 90 के दशक की रानी कहे जानें वाली Tata Sumo को एक नए अवतार में लॉन्च करने वाली है। आपको बता दें की इस बार कंपनी Sumo के नए मॉडल को एक अलग लुक देने वाली है।
कई मीडिया रिपोर्ट में ये भी दावा किया जा रहा है की ये Tata की सबसे मंहगी SUV होने वाली है। जिसका मतलब साफ है की ये एक लग्जरी SUV होगी जिसकी टक्कर Toyota Fortuner और MG Globster जैसी प्रिमियम SUV से होगा।
हालांकि Tata ग्रूप ने अभी तक इस एसयूवी को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। लेकिन इस SUV को कई बार टेस्टींग के दौरान देखा जा चुका है। तो अगर आप भी इस Tata Sumo new model के बारे में ज्यादा जानकारी चाहते है तो आज हम आपको इस खबर में सारी डिटेल देने वाले है।
जैसा की रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है की यह एक लग्जरी SUV होगी, तो इस हिसाब से इसकी कीमत लगभग 50 लाख के आस-पास तक होगी। लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है और कंपनी इसको मिड रेंज में ही लॉन्च करती है तो ये SUV आपको केवल 20 लाख तक मिल सकती है।
Sumo New Model में होगा ये नया फीचर
जैसा की हम सब जानते है की पहले Sumo में फीचर्स के नाम पर केवल एसी जैसी आम सुविधा ही मिलती थी। लेकिन हाल ही में आई एक रिपोर्ट की मानें तो इस बार TATA सूमो के फीचर्स पर कुछ ज्यादा ही ध्यान दे रही है। इस SUV में Ventilated Seats, Cruise Control, Auto Adjustable Seats जैसे प्रिमियम फीचर्स मिलेंगे।
TATA Sumo New Model कब लॉन्च होगी
Tata Sumo के नए मॉडल के लॉन्चिंग को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान तो सामने नहीं आया है। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी इस कार को Auto Expo 2024 में पेश कर सकती है।