Dyson ने भारत में लॉन्च किया Dyson Zone हेडफोन, मिलेगा इनबिल्ट एयर प्यूरिफायर
Dyson Zone Headphone Price: Dyson को आप बेहतरीन एयर प्यूरीफायर और दूसरे होम क्लीनिंग प्रोडक्ट्स के लिए जानते होंगे। कंपनी अपने पोर्टफोलियो को दूसरे सेगमेंट में भी एक्सपैंड कर रही है। इस सिलसिले में कंपनी ने अपना नया प्रोडक्ट Dyson Zone नॉयस-कैंसलिंग हेडफोन को लॉन्च कर दिया है।
कंपनी का ये दावा है कि इस हेडफोन में यूजर्स को अनमैच्ड एक्सपीरियंस मिलेगा।
इसके मुख्य फीचर्स की बात करें, तो आपको 50 घंटों तक का कंटीन्यू प्लेबैक टाइम मिलता है। इसमें एडवांस नॉयस कैंसिलेशन और बेहतरीन ऑडियो आउटपुट भी मिलेगा। इस ओवरईयर हेडफोन के साथ एक डिटैचेबल वाइजर मिलता है, जो एयर प्यूरिफाई करने में भी मदद करता है।
Dyson Zone की कीमत और उपलब्धता
कंपनी ने इस हेडफोन को दो वेरिएंट्स- Dyson Zone और Dyson Zone Absolute+ में लॉन्च किया है। इसका बेस वेरिएंट दो कलर- अल्ट्रा ब्लू और पर्शियन ब्लू में आता है। तो वहीं Absolute+ एडिशन को आप ब्राइट कॉपर और पर्शियन ब्लू में खरीद सकते हैं। इन्हें आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Dyson.in और Dyson Demo स्टोर से खरीद सकेंगे।
इनकी कीमत 59,900 रुपये से शुरू होती है। तो वहीं इसके Absolute+ वेरिएंट की कीमत 64,900 रुपये है। इसके साथ ही कंपनी इलेक्ट्रो स्टैटिक कार्बन फिल्टर, वाइजर क्लीनिंग ब्रश, USB-C चार्जिंग केबल और वाइजर स्लीव्स देती है।
मिलते हैं खास फीचर्स
Dyson Zone लिथियम आयन बैटरी और USB Type-C चार्जिंग सिस्टम के साथ आता है। कंपनी का ये दावा है कि इसमें 50 घंटे तक अल्ट्रा लो डिस्टॉर्शन साउंड मिलेगा। इस हेडफोन को फुल चार्ज होने में करीब 3 घंटे तक का वक्त लगेगा।
इसमें 11 माइक्रोफोन्स का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें से 8 का इस्तेमाल आसपास के शोर को कम करने में किया जाता है। कंपनी का ये दावा है कि हेडफोन के कंफर्ट पैड्स आसानी से किसी भी शेप के ईयर्स को अडॉप्ट कर सकते हैं।
इसमें ट्रांसपैरेंट मोड भी दिया गया है, जिसका इस्तेमाल करके आप शोर को कम कर सकते हैं। हेडफोन में एडिशनल माइक्रोफोन दिया गया है, जो कॉलिंग, रिकॉर्डिंग या वॉयस कंट्रोल किसी भी काम में इस्तेमाल कर सकतें हैं।