Elista ने 75 इंच का QLED 4K Smart TV को भारत में किया लॉन्च, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश !

 
Elista ने 75 इंच का QLED 4K Smart TV को भारत में किया लॉन्च, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश !

Elista 75 inch QLED 4K Smart TV Price, Features And Specifications: Elista कंपनी ने अपना पहला अल्ट्रा-प्रीमियम QLED 4K स्मार्ट TV भारत में लॉन्च किया है। यह TV WebOS TV पर काम करता है, जिसमें 75 इंच का 4K QLED डिस्प्ले दिया गया है। इस TV को आप दीवार पर या फिर कैबिनेट पर रख सकते हैं।

पैकेज में TV स्टैंड भी दिया गया है। ऑडियो के लिए इस TV में 20W के स्पीकर Dolby Audio सपोर्ट के साथ मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल बैंड 2T2R, WiFi और bluetooth 5.0 शामिल है। इतना ही नहीं इस 75 इंच स्मार्ट TV में कई स्मार्ट फीचर्स भी शामिल हैं, जिसमें वॉइस कमांड के लिए ThinQ AI का फीचर दिया गया है। TV के साथ आने वाले रिमोट में Netflix और Prime Video OTT प्लेटफॉर्म को डेडिकेटेड बटन भी दिए गए हैं।

Elista 75-inch QLED 4K Smart TV Price

कंपनी ने Elista 75-inch QLED 4K Smart TV को 2,00,990 रुपय में लॉन्च किया है। हालांकि, लॉन्च ऑफर के तहत अभी इसे 1,59,999 रुपये तक में खरीदा जा सकता है। इस TV की सेल सभी इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर्स व ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध है, जिसे आज से खरीदा जा सकता है।

Elista 75-inch QLED 4K Smart TV Specifications

-75 इंच का QLED 4K डिस्प्ले

-WebOS

-20W स्पीकर

-Dolby Audio का सपोर्ट

फीचर्स की बात करें, तो इस TV में 75 इंच का QLED 4K डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 3840 x 2160 pixel है। यह TV WebOS पर काम करता है। ऑडियो के लिए इस TV में 20W का स्पीकर दिया गया है, जिसके साथ Dolby Audio का सपोर्ट भी मौजूद है।

कनेक्टिविटी के लिए TV में डुअल-बैंड Wi-Fi, bluetooth 5.0, HDMI, USB, AV in, Optical Out और Earphone Out जैसे सपोर्ट भी शामिल हैं। वॉइस कमांड के लिए इसमें ThinQ AI का सपोर्ट दिया गया है। इस TV में Netflix, Amazon Prime Video जैसे OTT ऐप्स का एक्सेस भी मिलता है। इन ऐप को डेडिकेटड बटन TV के रिमोट में भी दिए गए हैं।

Tags