भारत में पहली Lamborghini Huracan Sterrato की एंट्री, बस इतने यूनिट की होगी बिक्री

 
भारत में पहली Lamborghini Huracan Sterrato की एंट्री, बस इतने यूनिट की होगी बिक्री

First Lamborghini Huracan Sterrato in India: इटालियन स्पोर्ट्स कार मैन्युफैक्चरर Lamborghini ने पहली बार, अपनी Huracan Sterrato को 30 नवंबर, 2022 को मियामी में अनवील किया था। कंपनी ने इसके केवल 1,499 यूनिट्स तक का ही उत्पादन किया है।

जिसमें से भारत में केवल 15 यूनिट्स तक का ही बिक्री होगी और डिलीवर करने के लिए पहली कार मौजूद है।

Lamborghini Huracan Sterrato इंजन

इस शानदार लग्जरी स्पोर्ट्स कार में 5.2-L NA V10 का इंजन मौजूद है, जो 600 bhp की जबरदस्त पावर और 560 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ये सुपरकार सिर्फ 3.4 सेकंड में 0-100 kmpl की रफ्तार पकड़ सकती है, जबकि इसकी टॉप स्पीड 260 km/घंटा की है। टायर लिमिट के चलते इसकी टॉप-स्पीड भी कम कर दी गई है। तो वहीं बेहतर ड्राइविंग अनुभव के लिए इसमें अलग-अलग ड्राइविंग मोड (स्ट्राडा, रैली और स्पोर्ट्स) भी दिए गए हैं।

Lamborghini Huracan Sterrato डिजाइन

इस सुपर कार के डिजाइन की बात करें तो, मोरस 19-इंच फोर्ज्ड ब्लैक रिम्स और पीले CCB कैलिपर्स के साथ कार की बॉडी पर ग्रिगियो लिंक्स शेड फिनिश दिया गया है। अब एयर इनटेक किनारों की बजाय छत पर भी दिए गए हैं। इसके अलावा ऑप्शन के तौर पर अपडेटेड व्हीकल डायनेमिक पैक या Lamborghini इंटीग्रेटेड व्हीकल डायनेमिक्स (LDVI) भी उपलब्ध है।

Lamborghini Huracan Sterrato केबिन

इसके केबिन की बात करें तो, आपको इसमें अलकेन्टारा वर्डे अपहोल्स्ट्री के साथ पिच और रोल इंडिकेटर के साथ डिजिटल इनक्लिनोमीटर, कंपास, जिओग्राफिक कोआर्डिनेट इंडिकेटर के साथ स्टीयरिंग एंगल इंडिकेटर भी शामिल है।

इसके अलावा Huracan Sterrato में छोटे साइज के व्हील और ज्यादा साइडवॉल के साथ ऑल-टेरेन टायर दिए गए हैं। जिसके चलते टायर फटने की संभावना भी कम होगी और ड्राइविंग एक्सपीरियंस भी बेहतर होगा। इसका ग्राउंड क्लीरेंस 171 mm तक का है, जो Huracan Evo से 44 mm ज्याद है। कार में फ्रंट, बैक और साइड पर स्किड प्लेट और अंडरबॉडी प्रोटेक्शन भी मौजुद है।

Lamborghini Huracan Sterrato की कीमत

इस लग्जरी कार की कीमत 4.61 करोड़ रुपये Ex-showroom है। लॉन्च होने के बाद Lamborghini Huracan Sterrato का मुकाबला Porche 911 डाकर स्पोर्ट्स कार के साथ होगा।

Tags