Hero Karizma XMR की भारत में शुरू हुई डिलीवरी, 13 हजार से ज्यादा लोग कर चुके हैं बुक

 
Hero Karizma XMR की भारत में शुरू हुई डिलीवरी, 13 हजार से ज्यादा लोग कर चुके हैं बुक

Hero Karizma XMR Delivery: देश की दिग्गज आटो कंपनी Hero मोटोकॉर्प ने अगस्त में अपनी बाइक Karizma XMR को लॉन्च की थी। अब कंपनी ने त्योहारी सीजन नजदीक आते ही Karizma XMR की डिलीवरी शुरू कर दी है।

इस बाइक को 13,000 से अधिक लोग बु कर चुके हैं। फिलहाल Hero ने इसकी बुकिंग बंद की हुई है। कंपनी जल्द ही दोबारा इसकी बुकिंग शुरू करेगी।

पावरट्रेन की बात करें तो Karizma XMR में 210cc सिंगल-सिलेंडर,लिक्विड-कूल्ड इंजन (Liquid-cooled engine) दिया गया है, जो 25.5bhp की पावर और 20.4nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसके अलावा इस बाइक में स्लिप एंड असिस्ट्स क्लच दिया गया है।

फीचर्स

Hero की इस बाइक में स्प्लिट सीट, डिजिटल कलर LCD, bluetooth कनेक्टिविटी, फर्स्ट इन सेगमेंट टर्न बाय टर्न नेविगेशन तकनीक, LED DRL, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन, ड्यूल ABS और ड्यूल डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Tags