भारत में Launch हुए Honda H'ness CB350 Legacy और CB350RS Edition, जानें इसकी पूरी डिटेल

 
भारत में Launch हुए Honda H'ness CB350 Legacy और CB350RS Edition, जानें इसकी पूरी डिटेल

Honda Motorcycle and Scooter India ने H'ness CB350 और CB350RS के दो नए वेरिएंट भारतीय बाजार में पेश किए गए हैं। H'ness CB350 नए Legacy Edition और CB350RS नए Hue Edition में पेश किए गए हैं।

इनकी कीमतें क्रमशः 2,16,356 रुपये और 2,19,357 रुपये Ex-showroom हैं। ग्राहक इन बाइक्स को बिगविंग डीलरशिप पर बुक कर सकते हैं और जल्द ही इनकी डिलीवरी भी शुरू होगी।

पावरट्रेन

इन दोनों बाइक्स में 348.36 CC, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर BSVI OBD2 अनुपालक PGM-FI इंजन दिया गया है, जो 20.78 bhp की पावर और 30 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा हुआ है।

फीचर्स

H'ness CB350 Legacy Edition और CB350RS Hue Edition में डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्रैक्शन कंट्रोल, होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम का उपयोग करके bluetooth कनेक्टिविटी, ऑल LED लाइटिंग और स्लिपर क्लच जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Tags