नए अवतार में Launch हुई Honda की दो नई बाइक्स, Royal Enfield की बढ़ी टेंशन!

Honda H'Ness CB350 Legacy Edition, Honda CB350 RS New Hue Edition Price, Features, Specifications In Hindi: Honda मोटरसाइकिल एंड स्कूटर भारत (HMSI) ने देश में फेस्टिव सीजन की शुरुआत के मद्देनजर अपनी दो बेहतरीन बाइक H'ness CB350 और CB350RS को नए अवतार में लॉन्च किया है। कंपनी ने इन दोनों नए एडिशन को लीगेसी एडिशन और न्यू ह्यू एडिशन के नाम से बाजार में लॉन्च किया है।
इन दोनों बाइक की कीमत
कंपनी ने Honda H'Ness CB350 Legacy Edition बाइक को 2,16,356 रुपये की Ex-showroom कीमत पर बाजार में उतारा है। तो वहीं Honda CB350 RS New Hue Edition को 2,19,357 रुपये की Ex-showroom कीमत पर लॉन्च किया है। इनकी बुकिंग कंपनी ने शुरू कर दी है और जल्द ही देश भर में इनकी डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी।
इन दोनों बाइक के इंजन की जानकारी
कंपनी ने बेहतर पावर जेनरेशन के लिए CB350 बाइक में 348.36cc तक का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है। यह एयर-कूल्ड तकनीक पर आधारित एक 4-स्ट्रोक इंजन है और इसकी क्षमता 5,500 rpm पर 21 bhp की अधिकतम पावर के साथ ही 3,000 rpm पर 30 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करने की है।
इसमें आपको स्लिप और असिस्ट क्लच भी मिलता है। तो वहीं बेहतर परफॉर्मेंस के लिए कंपनी इसमें 5-स्पीड का गियरबॉक्स उपलब्ध कराती है।
इन दोनों बाइक के फीचर्स की जानकारी
कंपनी ने अपनी बाइक H'ness CB350 और CB350RS के नए स्पेशल एडिशन में Honda स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम (HSVCS) के साथ पार्ट-डिजिटल और पार्ट-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगाया जाता है। इनमें Honda सिलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) सिस्टम भी दिया गया है। जिससे ट्रैक्शन कंट्रोल में काफी सहायता होती है।
Honda H'Ness CB350 Legacy Edition को कंपनी ने 1970 के दशक के लोकप्रिय CB350 से इंस्पायर्ड फ्यूल टैंक पर एक लीगेसी एडिशन बैज के साथ लॉन्च किया है। इसे नया पर्ल सायरन ब्लू कलर स्कीम भी दिया गया है।
अगर बात Honda CB350 RS New Hue Edition की करें तो इसमें आपको दो कलर क्रमशः स्पोर्ट्स रेड और एथलेटिक ब्लू मेटैलिक कलर देखने को मिल जाते हैं। इस बाइक का लुक भी काफी आकर्षक है।