Honor Play 50 Plus: 6000mAh बैटरी वाले ऑनर प्ले 50 प्लस स्मार्टफोन से उठा पर्दा, जानें दाम व फीचर्स
Honor 50 Plus Launched: इस स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत है इसमें दी गई 6000mAh की बैटरी। Honor Play 50 Plus स्मार्टफोन 6000mAh की बैटरी और 256GB तक स्टोरेज जैसे फीचर्स के साथ आता है।
Honor Play 50 Plus के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Honor के इस स्मार्टफोन में Dimensity 6020 का चिपसेट दिया गया है। डिवाइस को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 35W के रैपिड चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में 12 GB तक RAM और 256 GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
Honor Play 50 Plus में 6.8 इंच IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन पर पंच-होल का डिजाइन मिलता है। डिस्प्ले Full HD+ रेजॉलूशन (1080 x 2400 pixel) ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 Hz और Aspect ratio 20:09 है। Honor Play 50 Plus में 850 निट्स तक ब्राइटनेस मिलती है। डिवाइस को Android 13 बेस्ड Magic OS 7.2 के साथ में लॉन्च किया गया है।
सेल्फी के लिए Honor Play 50 Plus में 50MP प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में रियर पर LED फ्लैश के साथ 2 MP का डेप्थ सेंसर भी है।
Honor Play 50 Plus स्मार्टफोन में Hi-Res ऑडियो सपोर्ट के साथ डुअल स्पीकर्स दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन में 3.5 mm ऑडियो जैक, फिंगरप्रिंट स्कैनर, डुअल सिम, 5G, WiFi 802.11 AC, bluetooth 5.1, GPS और USB Type-C पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। Honor के इस स्मार्टफोन का वज़न 199 ग्राम और डाइमेंशन 166.7 x 76.5 x 8.24mm है।
Honor Play 50 Plus की कीमत
Honor Play 50 Plus स्मार्टफोन के 8 GB RAM और 256 GB स्टोरेज और 12 GB RAM व 256 GB स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध कराया गया है। 256 GB स्टोरेज वेरियंट का दाम 1399 युआन (करीब 16,200 रुपये) है। Honor का यह स्मार्टफोन मैजिक नाइट ब्लैक, ग्रीन, स्टार पर्पल और स्ट्रीमिंग सिल्वर कलर में आता है।