iPhone 15 Plus होगा Made In India, बहुत जल्द शुरू होने जा रहा भारत में आईफोन का प्रोडक्शन

 
iPhone 15 Plus होगा Made In India, बहुत जल्द शुरू होने जा रहा भारत में आईफोन का प्रोडक्शन

Apple iPhone 15 Launch: आखिरकार आज Apple के फैंस को iPhone 15 सीरीज का दीदार हो गया कंपनी का बड़ा इवेंट आज हुआ और इस दौरान Apple iPhone 15 सीरीज लॉन्च कर रहा है।

इसके साथ ही Apple Watch Series 9 भी लॉन्च की जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार इस बार ग्लोबल लॉन्च के साथ ही iPhone 15 भारत में तुंरत मिलना शुरू हो जाएगा।

इससे पहले तक ग्लोबल लॉन्च के काफी बाद भारत में iPhone की बिक्री शुरू होती थी। ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में ये कहा है कि iPhone 15 की असेंबली भारत में हो रही है और iPhone 15 सीरीज के ग्लोबल लॉन्च के तुरंत बाद ही भारत में iPhone 15 की बिक्री शुरू हो जाएगी।

हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि iPhone 15, iPhone 15 Pro, iPhone 15 Plus और iPhone Pro Max लॉन्च के साथ भारत में मिलने शुरू हो जाएंगे या नहीं। क्योंकि Pro वेरिएंट थोड़े देर से भारत में लॉन्च होते हैं और इन मॉ़डल्स की असेंबली भी भारत में नहीं होते।

48MP का प्राइमरी लेंस वाला कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें आपको बेहतर लो लाइट फोटोज क्लिक करने का फीचर मिलेगा। इसमें आपको 3X टेलीफोटो लेंस मिलेगा। तो वहीं मैक्स वेरिएंट में 5X का ऑप्टिकल जूम फीचर भी मिलेगा। कंपनी ने इसमें 12MP का टेलीफोटो लेंस दिया है। इसके साथ ही यूजर्स को बेहतरीन मैक्रो कैमरा भी मिलेगा।

कंपनी ने Pro वेरिएंट में एक्शन बटन दिया गया है, जिसकी मदद से आप कई काम कर सकते हैं। इन बटन को कई काम के लिए कस्टमाइज किया जा सकता है। इसमें A17 Bionic चिपसेट दिया है। स्मार्टफोन USB Type-C पोर्ट के साथ आता है। कंपनी ने इसमें टाइटैनियम बॉडी का इस्तेमाल किया है। इसमें बेजल को भी कम किया गया है, जिसकी वजह से आपको ज्यादा बड़ी स्क्रीन भी मिलेगी। इसे आप 6.1-inch और 6.7-inch के स्क्रीन साइज में खरीद सकते हैं। ये स्क्रीन साइज क्रमशः iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max का है।

Tags