M&M Price Hike: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी दिया कस्टमर्स को झटका, 1 जनवरी से बढ़ जाएंगे गाड़ियों के दाम
M&M Price Hike: M&M Price Hike: टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी और होंडा जैसी कंपनियों के बाद अब महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी अपने कस्टमर्स को झटका दे दिया है. कंपनी ने 1 जनवरी से अपनी गाड़ियों की कीमतों को बढ़ाने का एलान किया है. एक बयान में कंपनी ने कहा कि अगले साल जनवरी से अपने पैसेंजर और कॉमर्शियल वाहनों की कीमतें बढ़ाएगी. वाहनों की कीमतों में यह वृद्धि उत्पादन लागत बढ़ने की वजह से की जा रही है.
मुद्रास्फीति और जिंसों के दाम बढ़ने से उत्पादन लागत बढ़ गई है. कंपनी ने कहा कि उसने इस लागत वृद्धि का बड़़ा बोझ अपने ऊपर लेने की कोशिश की है लेकिन इसका कुछ हिस्सा अब ग्राहकों पर भी डाला जाएगा. महिंद्रा ने कहा कि उसके यात्री एवं वाणिज्यिक मॉडलों के आधार पर कीमतों में वृद्धि अलग-अलग सीमा तक की जाएगी.
ये कंपनियां बढ़ा चुकी हैं दाम
आपको बता दें कि महिंद्रा एंड महिंद्रा के पहले कई और ऑटो कंपनियों ने कीमतों में वृद्धि का एलान कर दिया है. इसमें होंडा, टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, ऑडी शामिल हैं.
क्यों बढ़ रहे हैं गाड़ियों के दाम
कंपनी ने अपने मॉडल और दाम बढ़ाने के पीछे कई सारे कारण बताए हैं. कंपनी ने बताया है कि महंगाई की वजह से आए प्रेशर और कमोडिटी के भाव में तेजी की वजह से कंपनी की ओर से दाम बढ़ाने का फैसला लिया जा रहा है. हालांकि कंपनी ने आगे कहा कि हम लागत को कम करने के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं. लेकिन महंगाई की वजह से दाम बढ़ाने का फैसला लिया गया है.