Maruti की Jimny को टक्कर देने के लिए पेश है Mahindra Thar 5 Door, जानिए क्या है लक्जरी फीचर्स और कीमत

महिंद्रा थार से प्रेरित है यह नया SUV मॉडल Mahindra Thar 5 Door रहेगा जिसे जल्द ही बहुत धमाकेदार लॉन्च के साथ मार्किट में उतारा जायेगा।  
 
Mahindra Thar 5 Door

Mahindra Thar 5 Door: महिंद्रा कम्पनी इंडियन मार्किट में बेहद फेमस और पुरानी कम्पनी है जो अपने शानदार और दमदार मॉडल से भारतीय बाजार में मौजूद ग्राहकों के दिलों में राज कर रही है। इन दिनों मार्किट में SUV सेगमेंट की डिमांड के चलते है महिंद्रा कम्पनी ने भी अपने SUV मॉडल को नए नए अपडेशन के साथ मार्किट में उतारा है।  अगर महिंद्रा थार की बात की जाये तो भारतीय बाजार में महिंद्रा की Thar के बहुत से लोगो दीवाने है जो महिंद्रा थार को बेहद पसंद करते है ।  

ग्राहकों की पसंद और डिमांड के अनुसार महिंद्रा कम्पनी ने जल्द ही मार्किट में अपनी एक दमदार SUV सेगमेंट को पेश करने जा रहे है जो महिंद्रा थार से प्रेरित है यह नया SUV मॉडल Mahindra Thar 5 Door रहेगा जिसे जल्द ही बहुत धमाकेदार लॉन्च के साथ मार्किट में उतारा जायेगा।  

Mahindra Thar 5 Door

Mahindra की 5 डोर एसयूवी का शानदार लॉन्च मार्किट में लोकप्रिय मारुति की जिमनी कार के सामने एक कड़ा और मजबूत ऑप्शन हो सकता है।  महिंद्रा की इस शानदार SUV थार में बेहद दमदार और शानदार फीचर के साथ पावरफुल इंजन दिया जा रहा है और सबसे खास बात करें तो महिंद्रा की SUV थार में सबसे जबरदस्त 5 डोर की फैसिलिटी दी जा रही है।  आपको बता दें कि महिंद्रा जल्द ही अपनी नई SUV थार को ऑफ़ रोड लॉन्च करने वाली है।  आइये लॉन्चिंग से पहले इस शानदार महिंद्रा थार के बारे मे डिटेल में बात करते है।   

Mahindra Thar 5 Door Design and Look

महिंद्रा की इस नई SUV थार के डिजाईन और लुक की बात करें तो यह कार देखने में काफी ज्यादा अट्रैक्टिव है स्टाइलिश है इसके देखने के बाद आप इस थार को खरीने बिना नही रह पाएंगे।  इस शानदार SUV थार में नए और अपडेट्स डिजाईन को शामिल किया गया है Mahindra Thar 5 Door SUV में एक नया फ्रंट ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलैंप और अपडेटेड LED DRL होंगे।  इसके अलावा इस थार में नए अलॉय व्हील डिजाइन, एडिशनल डोर और रियर पिलर माउंटेड हैंडल के जबरदस्त अपडेटेड डिजाईन के साथ नई SUV थार मौजूदा मॉडल की तुलना में और भी ज्यादा अट्रैक्टिव और यूनिक डिजाइन मिल रहा है।  

Mahindra Thar 5 Door Features

अब महिंद्रा की इस नई SUV थार के फीचर्स को देखे तो इसमें आपको काफी नए और एडवांस फीचर दिए जा रहे है जैसे इसमें बेहतर यूजर इंटरफेस के साथ नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नया फ्रंट आर्मरेस्ट, सनरूफ, दोबारा डिजाइन किया गया सेंटर कंसोल और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर शामिल है। इसमें ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बेस्ट बनाने के लिए ये सारे फीचर इस कार में दिए जा रहे है।  इस थार में ड्राइविंग केबिन के लिए पर्याप्त जगह मिल रही है। 

Mahindra Thar 5 Door Engine

महिंद्रा की 5 डोर SUV थार में आपको बेहद पावरफुल इंजन दिया जा रहा है। इसमें आपको इंजन के दो ऑप्शन मिल रहे है जिसमें एक 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और एक 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन मिल रहा है। इसके अलावा इस थार में 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिल रहा है यह इंजन बेहद दमदार और पावरफुल है जो आपकी थार को बेहतरीन पावर और स्पीड, रेंज दे सकता है। 

Mahindra Thar 5 Door Price

हालाँकि इस नई SUV थार की ऑफिशियल कीमत का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन उम्मीद है कि यह  कार ₹16 लाख से ₹20 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच मिल सकती है।  इसके साथ ही इस थार के 2024 में लॉन्च होने की उम्मीद है जो ग्राहकों को शानदार ऑफ रोड ड्राइविंग ऑप्शन के साथ मिलेगी।  आपको बता दें कि महिंद्रा की यह शानदार और दमदार SUV थार मार्किट में मौजूद Maruti Jimny मॉडल को दमदार टक्कर देने के लिए तैयार है। 

कन्क्लूजन 

महिंद्रा की अपकमिंग थार 5-डोर SUV मॉडल अपने अपडेटेड डिजाइन, शानदार फैसिलिटी और पावरफुल इंजन के साथ ऑफ रोड ड्राइविंग एक्सपीरियंस के साथ शानदार कैपेसिटी पावर देने के लिए बहुत ही जल्द बाजार में बेस्ट ऑप्शन के रूप में लॉन्च होने वाली है। अगर आप इस शानदार SUV थार को अपना बनाना चाहते है तो आपको इस थार के लॉन्चिंग तक का इंतजार करना पड़ेगा। 
 

Tags