नए अवतार में आयी Maruti Swift, 40 kmpl का माइलेज! फीचर्स भी हैं

 
नए अवतार में आयी Maruti Swift, 40 kmpl का माइलेज! फीचर्स भी हैं

New Maruti Suzuki Swift Unveils: भारत में Maruti Swift एक बेदह लोकप्रिय कार है। इसी बीच Maruti Suzuki ने Swift के चाहने वाले को एक बड़ी खुशखबरी दी है।

दरअसल Suzuki ने जापान मोबिलिटी शो-2023 न्यू जेनरेशन Swift को अनवील कर दिया है।

दुनियाभर के लोगों को लंबे समय से न्यू जेनरेशन Swift का इंतजार है।

रिपोर्ट्स के मुतााबिक इस कार को साल 2024 में लॉन्च किया जा सकता है। जापान में Suzuki ने जिस मॉडल को शोकेस किया है, उसमें काफी सारे अपडेटेड और अडवांस फीचर्स भी देखने को मिल रहे हैं।

नई Swift में जहां एक तरफ हाइब्रिड पावरट्रेन मिलेंगे, जिससे इसकी माइलेज 35-40kmpl हो सकती है, तो वहीं इसमें 360 डिग्री का कैमरा और ADAS जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

नई Swift के एक्सटीरियर और इंटीरियर में काफी सारे बदलाव मिलेंगे। इसमें स्लीकर LED हेडलाइट्स, L-शेप की DRL, क्लैमशेल बोन, नई ग्रिल और नए फॉग लैंप्स के साथ ही सी-शेप टेललाट्स और डुअल टोन अलॉय व्हील भी देखने को मिल सकते हैं।

नई जेनरेशन Suzuki Swift के इंटीरियर की बात करें तो यह बेहद शानदार है। इसमें आपको अपडेटेड सेंटर कंसोल और डैशबोर्ड के साथ ही मल्टी-फंक्शनल फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील भी मिलता है।

साथ ही इसमें आपको 9 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस Android ऑटो और Apple carplay, नए AC वेंट्स, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, सेमी डिजिटल इंस्ट्रेमेंट क्लस्टर समेत काफी सारे और भी स्टैंडर्ड फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।

इसके अलावा नई Swift में 6 एयरबैग की सेफ्टी के साथ ही ABS, EBD जैसे फीचर्स मिलेंगे। ये देश की पहली ऐसी हैचबैक हो सकती है जिसमें कंपनी ADAS भी दे सकती है।

कार की अपहॉलस्ट्री को भी बदल कर रख दिया गया है और अब ये लैदर टच के में साथ दिखेगी। तो वहीं कार में एयर कंडीशन को भी बदल कर क्लाइमेट कंट्रोल भी दिया गया है।

नई Swift के पावरट्रेन की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें 1.2 लीटर 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है। यह स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैस होगी। साथ ही इस नेक्स्ट जेनरेशन Hatchback की माइलेज 35-40 kmpl तक की हो सकती है।

हालांकि नई Swift की कीमतों के बारे में कंपनी ने फिलहाल कोई भी खुलासा नहीं किया है। लेकिन ये माना जा रहा है कि ये पुराने मॉडल से कुछ ज्यादा ही कीमत पर उपलब्‍ध होगी।

भारत में मौजूदा Swift का बेस वेरिएंट 5.99 लाख रुपये (Ex-showroom) की कीमत पर उपलब्‍ध है। तो वहीं इसके टॉप वेरिएंट की बात की जाए तो ये आपको 9.03 लाख रुपये (Ex-showroom) की कीमत पर मिलता है।

Tags