Innova की बैंड बजाने आ रही है मारुति की दमदार Ertiga, स्टाइलिश लुक और 26km के माइलेज के साथ

मारुति सुजुकी कंपनी अपनी दमदार Maruti Ertiga मॉडल को लेकर मार्केट में फिर से उतार चुकी है। इस बार पेश किए गए अर्टिगा मॉडल को पहले से ज्यादा अपडेट किया गया है।

 
Maruti Ertiga

Maruti Ertiga: मारुति सुजुकी कंपनी भारतीय बाजार की फेमस कार निर्माता कंपनी है जो कि अपनी मजबूत और दमदार गाड़ियों के निर्माण के लिए पूरे देश में जानी जाती है। साल 2024 में मारुति सुजुकी कंपनी देश में अपना विस्तार बढ़ाने की योजना बना रही है और इस योजना को सफल करने के लिए मारुति सुजुकी कंपनी अपने एक से बढ़कर एक दमदार और बेहतरीन मॉडल मार्केट में लगातार पेश करते जा रही है। आपको बता दे की हाल ही में मारुति सुजुकी कंपनी अपनी दमदार Maruti Ertiga मॉडल को लेकर मार्केट में फिर से उतार चुकी है। इस बार पेश किए गए अर्टिगा मॉडल को पहले से ज्यादा अपडेट किया गया है।

Maruti Ertiga MPV 2024

मारुति सुजुकी कंपनी अपनी दमदार अर्टिगा मॉडल को बेहतरीन और नए अपग्रेडेशन के साथ मार्केट में फिर से उतार चुकी है आपको बता देगी इस कार में काफी सारे नए फीचर और अपडेट्स शामिल किए गए हैं। इसके साथ ही इस अपडेटेड अर्टिगा में शानदार और लग्जरी लुक वाली डिजाइन शामिल किए गए हैं। आईये इस अपडेटेड अर्टिगा कार के बारे में जानते हैं।

Ertiga MPV 2024 New Design

इस नई और अपडेटेड अर्टिगा कार के लुक को देख तो इस कार को लग्जरी लुक दिया गया है। इस अर्टिगा एमपीवी कार में एक्सटीरियर डिजाइन के लिए नए एलॉय व्हील्स, नई ग्रिल और रिवाइज फ्रंट बंपर को अपडेट किया गया है। इंटीरियर डिजाइन में सीट और डैश बोर्ड को नए मैटेलिक फॉक्स वुड फिनिश दिया गया है और एलॉय व्हील्स को दो अलग-अलग कलर के साथ दिखाया गया है।

Ertiga MPV 2024 Features

मारुति सुजुकी की इस अपडेटेड अर्टिगा एमपीवी मॉडल में काफी सारे नए फीचर्स को शामिल किया गया है। जैसे इसमें स्मार्टप्ले प्रो टेक्निक दी जा रही है जो वॉइस कमांड और कनेक्ट कार तकनीक को सपोर्ट करेगी। कार कनेक्शन फैसिलिटी में कार एयरलाइंस, टो अवे और पोर्टफोलियो जिओ फेसिंग, ओवर स्पीडिंग फैसिलिटी और रिमोट कंट्रोल जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए जा रहे है।

Ertiga MPV 2024 Powerful engine

अब इस अपडेटेड अर्टिगा एमपीवी मॉडल के पावरफुल इंजन के बारे में चर्चा करें तो यह कर 1.5 लीटर के पेट्रोल इंजन आती है जो 102 बीएचपी की पावर और 137 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट कर सकती है दमदार इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टेड यूनिट को शामिल किया जा रहा है यह दमदार इंजन के सपोर्ट से इस बेहतरीन कार का माइलेज पेट्रोल वर्जन के साथ 20.51 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी वर्जन पर 26.11 km/kg का माइलेज मिल सकता है।

Ertiga MPV 2024 Price

मारुति सुजुकी कंपनी की इस अपडेटेड अर्टिगा एमपीवी मॉडल की कीमत देखें तो इस कार में आपको अलग-अलग वेरिएंट की अलग-अलग कीमत देखने को मिलेगी जैसे अर्टिगा की ZXI प्लस मैन्युअल पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 11.29 लाख रुपए रहेगी और ZXI सीएनजी मॉडल की कीमत 11.54 लाख रुपए एक्स शोरूम तय की गई है। मारुति अर्टिगा ZXI AT वेरिएंट की कीमत 12.09 लाख रुपए और ZXI+ AT वेरिएंट को 12.79 लाख रुपए में खरीदा जा सकता है।

कंक्लूजन

मारुति सुजुकी कंपनी ने अपने इस दमदार अर्टिगा एमपीवी कार को बेहतरीन अपडेशन दिया है इसके बाद इसका लुक काफी लग्जरी और अट्रैक्टिव रखा गया है। इस कार में शामिल इंजन और इंजन पावर काफी ज्यादा पावरफुल है जो आपको डिफरेंट माइलेज भी देता है। इस कार को आप चार वेरिएंट के ऑप्शन में खरीद सकते हैं। उम्मीद करते हैं कि हमारे इस आर्टिकल से आप लोगों को कुछ नई जानकारी मिली होगी।
 

Tags