Okaya Motofaast: लॉन्च हुआ नया Electric Scooter, फुल चार्ज में चलेगा 130km

 
Okaya Motofaast: लॉन्च हुआ नया Electric Scooter, फुल चार्ज में चलेगा 130km

Okaya Motofaast: इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी Okaya EV ने ग्राहकों के लिए एक नया Electric Scooter को लॉन्च कर दिया है। अगर आपका भी इस फेस्टिव सीजन नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान है तो Okaya Motofaast पसंद आ सकता है।

इस नए स्कूटर की बुकिंग शुरू हो चुकी है और डिलीवरी भी अगले महीने से शुरू हो जाएगी।

आप भी अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो अपने किसी भी नजदीकी डीलर पर जाकर 2500 रुपये का बुकिंग अमाउंट देकर इस स्कूटर को अपने नाम से बुक करा सकते हैं। अगले महीने से स्कूटर की डिलीवरी सबसे पहले नई दिल्ली और जयपुर में शुरू होगी।

Okaya Motofaast Price : कितनी है स्कूटर की कीमत?

Okaya कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सात रंगों में उतारा गया है, सेयान, ऑरेंज, रस्टी, व्हाइट, रेड, मैट ग्रीन, सिल्वर और ब्लैक। कंपनी ने फेस्टिव सीजन में इस स्कूटर को उतारा है और इस स्कूटर की कीमत 1 लाख 36 हजार 999 रुपये (Ex-showroom) तय की है।

इस स्कूटर में 3.53kWh तक की बैटरी दी घई है जिसे लेकर कंपनी ने ये दावा किया है कि फुल चार्ज में ये स्कूटर 130 km तक दौड़ सकता है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 70kmph तक है। चार्जिंग को लेकर कंपनी का ये दावा है कि इस स्कूटर की बैटरी 5 घंटे से कम में फुल चार्ज हो जाती है।

इस स्कूटर में आपको तीन ड्राइविंग मोड्स भी मिलेंगे, इको, सिटी और स्पोर्ट्स। इसके अलावा दोनों ही पहियों में कॉम्बी डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम, 7 इंच टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट कल्सटर, डायमंड कट अलॉय और 12 इंच के ट्यूबलेस टायर्स भी दिए गए हैं।

सस्पेंशन के लिए कंपनी ने इस स्कूटर के फ्रंट में कंवेंशनल टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग-लोडेड हाईड्रॉलिक शॉक अब्जोर्बर दिए गए हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या इस फेस्टिव सीजन Okaya का ये नया Electric Scooter कंपनी की सेल्स को बढ़ाने में मदद कर पाता है या नहीं।

Tags