अब 25,000 रूपये में EMI के शानदार ऑफर के साथ ख़रीदे Honda Activa 6G स्कूटर

जानी मानी कम्पनी होंडा ने अपने सबसे शानदार और नए मॉडल Honda Activa 6G पर शानदार फाइनेंसियल ऑफर जारी किया है।  आपको बता दें कि इस जबरदस्त फाइनेंस ऑफर में आपको यह लाजवाब एक्टिवा स्कूटर बहुत कम डाउन पेमेंट के साथ आपकी हो सकती है। 

 
Honda Activa 6G

Honda Activa 6G EMI Plan: इन दिनों मार्किट में टू व्हीलर सेगमेंट की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ रही है और डिमांड के साथ ही इन सेगमेंट में बेहद जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर या बैंक ऑफर दिए जा रहे है।  जैसा आप जानते है कि बाइक खरीदना हर किसी का सपना होता है लेकिन बाइक की महंगी कीमतों के वजह से हम बाइक को खरीदने में सक्षम नही हो पाते है 

इसलिए सभी वर्ग के लोग अपने जरूरत अनुसार बाइक ले सके इसके लिए जानी मानी कम्पनी होंडा ने अपने सबसे शानदार और नए मॉडल Honda Activa 6G पर शानदार फाइनेंसियल ऑफर जारी किया है।  आपको बता दें कि इस जबरदस्त फाइनेंस ऑफर में आपको यह लाजवाब एक्टिवा स्कूटर बहुत कम डाउन पेमेंट के साथ आपकी हो सकती है। 

Honda Activa 6G EMI Plan

होंडा का एक्टिवा 6G एक फेमस स्कूटर है जिसे इन दिनों मार्किट में काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।  इस शानदार स्कूटर की कीमत 89,843 रुपये है। लेकिन यदि आपका बजट कमजोर है तो आपके लिए एक बेहतरीन ऑफर कम्पनी की तरफ से दी जा रही है।  

अगर आपको Honda Activa 6G खरीदनी है और आपके पास 25,000 रुपये का डाउनपेमेंट के साथ जबरदस्त EMI का प्लान कम्पनी की तरफ से दिया जा रहा है जिसमें आपको 2327 रुपये की पेमेंट प्रतिमाह की EMI पर 36 महीनों तक करनी होगी, जिस पर 10 प्रतिशत का इंट्रेस्ट होगा। आइये इस प्लान के बारे में डिटेल में बात करते है।  

Honda Activa 6G स्कूटर में मिलने वाला EMI प्लान और कीमत

Honda Activa 6G के इस शानदार स्कूटर को खरीदने के लिए आपको 25,000 रुपये का डाउनपेमेंट करने के बाद, 2327 रुपये प्रतिमाह की EMI देनी होगी। यह EMI 36 महीनों तक चलेगी और इसमें 10 प्रतिशत का इंट्रेस्ट होगा। कुछ इस तरह से आपको लगभग 65,000 रुपये का लोन लेना होगा। Honda Activa 6G की एक्सशोरूम कीमत 89,843 रुपये है। लेकिन दोस्तों 76,234 रुपये की असली कीमत के साथ इसमें आरटीओ, इंश्योरेंस, एक्सटेंडेड वारंटी, और अतिरिक्त शुल्क शामिल करने के बाद इस की कीमत 89,843 रूपये हो जाती है।  

Honda Activa 6G स्कूटर की खासियत 

होंडा के इस खास मॉडल Activa 6G स्कूटर के खासियत है इसका जबरदस्त और पावरफुल इंजन, इस स्कूटर में 109.51cc का एयर कूल्ड इंजन दिया जा रहा है जो 8000 rpm पर 7.73 बीएचपी की शानदार पावर और 5500 rpm पर 8.90 nm का टॉर्क जनरेट करने में सपोर्ट करता है। इस Activa स्कूटर में ऑटोमैटिक सीवीटी ट्रांसमिशन को शामिल किया गया है और जो 85 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देता है।  इसके अलावा सीबीएस ब्रेकिंग सिस्टम, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, और स्पीडोमीटर जैसी फैसिलिटी भी आपको इस इंजन में दिया जा रहा हैं। 

कन्क्लूजन 

होंडा का यह शानदार Activa स्कूटर बेहद शानदार फीचर और पावरफुल इंजन के साथ दिया जा रहा है।  Honda Activa 6G खरीदने का यह EMI प्लान उन लोगों के लिए एक सुनेहरा मौका हो सकता है जो कम डाउनपेमेंट के साथ यह लाजवाब स्कूटर खरीदना चाहते हैं। यह एक सरल तथा आरामदायक विकल्प हो सकता है। इसके अलावा, स्कूटर के फीचर्स को ध्यान में रखकर अपनी जरूरत के अनुसार अपना निर्णय लें।
 

Tags