Okaya EV ने भारत में Motofaast 'Scoobike' किया लॉन्च

 
 Okaya EV ने भारत में Motofaast 'Scoobike' किया लॉन्च

Okaya EV Motofaast Scoobike : भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल मांग तेजी से बढ़ रही है। कंपनियां बाजार में प्रतिस्पर्धा कर रही है। इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता कंपनी Okaya EV ने भारत के मार्केट में अपनी Motofaast को लॉन्च किया है। आपको बता दे कि यह एक Scoobike है। अर्थात स्कूटर और बाइक का मिश्रण है। स्कूबाइक को सात कलर ऑप्शन के साथ उपभोक्ता के सामने पेश किया गया है जिसमें मुख्य तौर पर मैट ग्रीन, सियान, ब्लैक, रस्टी ऑरेंज, सिल्वर, रेड और व्हाइट शामिल है।

बैटरीपैक

Motofaast मॉडल में कंपनी की तरफ से 3.53 kWh का ड्यूल बैटरी सिस्टम भी दिया गया है। कंपनी के ये दावा है कि इस मॉडल में लगा हुआ बैटरी लिथियम आयरन फॉस्फेट की टेक्नोलॉजी पर आधारित है। यह स्कूटर 2300W तक का पावर आउटपुट करता है।

रेंज और स्पीड

70 km प्रति घंटे का है। कंपनी का ये दावा है कि इस को एक बार चार्ज करने पर करीब 110 - 130 km की रेंज को कवर करता है।

GPS नेविगेशन

Okaya का Motofaast मॉडल के फीचर्स-स्पेसिफिकेशन की बात करें तो सुरक्षा के लिए दोनों पहिए में कॉम्बी डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम, 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा नेविगेशन को भी ध्यान में रखते हुए कंपनी ने Okaya EV एप्लिकेशन और GPS नेविगेशन प्रदान किया है।

Tags