5000mAh की बैटरी, 50MP के कैमरा वाला फोन लॉन्च, कीमत 11,499 से शुरू, जानिए फीचर्स
Vivo Y17s : Vivo ने सोमवार को अपने Vivo Y17s स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन तुरंत ही सेल में भी चला गया और इसे Vivo की आधिकारिक वेबसाइट, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स (Amazon और Flipkart) और पार्टनर रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।
Vivo Y17s के Specifications
Vivo Y17s स्मार्टफोन 6.56-इंच IPS LCD डिस्प्ले के साथ में आता है जो 720 x 1612 pixel HD+ रिज़ॉल्यूशन, 60Hz का रिफ्रेश रेट, 840 निट्स की ब्राइटनेस, 83% NTSC कलर गैमट और 269 ppi पिक्सल डेंसिटी ऑफर करती है। स्मार्टफोन के फ्रन्ट पर 8-MP का सेल्फ़ी कैमरा दिया है, जबकि पीछे की तरफ 50-MP का प्राइमरी कैमरा और 2-MP का बोकेह लेंस मिल रहा है।
Y17s में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 15W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन के अंदर Mediatek Helio G85 चिपसेट लगाया गया है जिसे 6GB LPDDR4x RAM और 128GB eMMC 5.1 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। इसके अलावा डेडिकेटेड Micro SD कार्ड स्लॉट के जरिए इस हैंडसेट की स्टोरेज को बढ़ाया भी जा सकता है। स्मार्टफोन Android 13 पर आधारित Funtouch OS 13 स्किन पर चलता है।
Vivo के इस नए स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स में ड्यूल सिम सपोर्ट, ड्यूल-बैंड वाईफाई, bluetooth 5.0, GPS, USB-C पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक और बेहतर ड्यूरेबिलिटी के लिए IP54-रेटेड चेसिस भी शामिल हैं।
Y17s की कीमत और उपलब्धता
Y17s ग्लिटर पर्पल और मिस्टिक ग्रीन कलर ऑप्शंस में आता है और यह Vivo ई-स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। यह दो स्टोरेज कन्फ़िगरेशंस ऑफर करता है जिनमें से 4GB RAM + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 11,499 रुपए रखी गई है, जबकि 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वर्जन 12,499 रुपए में आता है।
Vivo Y17s
कंपनी इस स्मार्टफोन पर 12 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI दे रही है और साथ ही 15 दिनों की रिप्लेसमेंट पॉलिसी भी ऑफर कर रही है। इसके अलावा ग्राहक इस स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने के लिए एक्सचेंज ऑफर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।