आ रहा है ₹1100 करोड़ का PN Gadgil IPO, फटाफट से जानें GMP
PN Gadgil Jewellers / PNG IPO Details, Opening Date, Size, Price Band, GMP: शेयर मार्केट इन्वेस्टर्स के लिए फिर से एक बार खुशखबरी सामने आ रही है। एक अच्छे और विश्वसनीय ज्वेलरी ब्रांड आपना आईपीओ लेकर आ रहा है। इस ब्रांड का नाम है पीएन गाडगिल ज्वैलर्स। PN Gadgil Jewellers IPO को लेकर सभी जानकारी मार्केट से आ रही है। आज के इस आर्टिकल में हम इस आईपीओ से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारी साझा कर रहे हैं...
PN Gadgil Jewellers IPO Details
पीएन गाडगिल एंड संस ज्वैलर्स का ₹1100 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 10-12 सितंबर के बीच खुला रहेगा। अगर प्राइस बैंड की बात की जाए तो इन्वेस्टर आईपीओ में ₹456-₹480 के प्राइस बैंड के तहत 31 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकते हैं। इश्यू का रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज है। PN Gadgil Jewellers IPO के तहत 850 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। इसी के साथ ही 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 52,08,333 शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिक्री होगी। ऑफर फॉर सेल की बात की जाए तो इसके तहत शेयर एसवीजी बिजनेस ट्रस्ट बेचेगी। ऑफर फॉर सेल का पैसा तो शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को मिलेगा।
PN Gadgil Jewellers Limited IPO
GMP की बात करें अभी शेयरों को लेकर खास एक्टिविटी नहीं दिख रही है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल के आधार पर ही निवेश का फैसला लेना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए इस वेबसाइट पर जाएँ PN Gadgil Jewellers Limited IPO