Poco X6 Series: भारतीय बाजार में तबाही मचाने आ रहा है तगड़ा स्मार्टफोन, 64MP कैमरा और धाँसू फीचर

खबरों के अनुसार Poco की अपकमिंग X6 Series में कम्पनी के दो स्मार्टफोन Poco X6 और Poco X6 Pro मॉडल लॉन्च किए जा सकते है। 
 
Poco X6 Series

Poco X6 Series: खुशखबरी, खुशखबरी, खुशखबरी! आपके लिए हम लाये एक बड़ी खुशखबरी। जल्दी ही भारतीय बाजार में आने वाला है एक दमदार और तगड़ा स्मार्टफोन जो मचा पुरे बाजार में मचाने वाला धूम। हम बात कर रहे है Poco की अपकमिंग सीरिज के बारे में जो जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली है। इन सीरिज में दो शानदार मॉडल के लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है साथ ही ये दोनों मॉडल बेहद लक्जरी फीचर्स और किफायती कीमत दे साथ लॉन्च किए जा सकते है।

खबरों के अनुसार Poco की अपकमिंग X6 Series में कम्पनी के दो स्मार्टफोन Poco X6 और Poco X6 Pro मॉडल लॉन्च किए जा सकते है। इन दोनों स्मार्टफोन में दमदार 64MP का कैमरा सेटअप दिया जा रहा है इसके अलावा इसके काफी तगड़ा प्रोसेसर और डिस्प्ले मिल सकता है। इस सीरिज के बारे में विस्तार से बात करते है।

Poco X6 Series

आपको बता दें कि Poco की X6 सीरिज के शानदार स्मार्टफोन की भारत में लॉन्चिंग हो चुकी है। ये स्मार्टफोन बेहद खास और दमदार होने वाले है। लॉन्चिंग से पहले Poco इंडिया के हेड ने इस सीरिज के इंडिया में लॉन्च होने से पहले ही इसका टीजर पेश कर दिया है टीजर के मुताबिक यह स्मार्टफोन बेहद दमदार और स्टाइलिश होने वाला है। इसके अलावा टीजर के मुताबिक इस सीरिज के दोनों स्मार्टफोन में 64MP कैमरा, प्रोटेक्शन के लिए स्ट्रोंग AMOLED डिस्प्ले, और प्रोसेसिंग के लिए दमदार प्रोसेसर चिपसेट दिया जा रहा है । आइये इस शानदार स्मार्टफोन सीरिज के बारे में डिटेल्स जानते है।

Poco X6 Series में मिल सकते है ये दमदार फीचर्स 

लीक हुए ख़बरों के अनुसार पोको की एक्स6 सीरिज के स्मार्टफोन में बेहद दमदार और जबरदस्त फीचर मिल सकते है। Poco सीरिज का X6 मॉडल Redmi Note 13 pro का रीब्रांडेड वर्जन बताया जा रहा है। इस मॉडल में आपको 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले 1.5k रेज्यूलेशन के साथ मिल सकता है इसका रिफ्रेस रेट 120hz तक सपोर्ट करेगा। स्टोरेज कैपेसिटी में LPDDR5 रैम के साथ UFS 3.1 स्टोरेज का ऑप्शन मिल सकता है। साथ ही परफोर्मेंस को बढ़ाने के लिए इस Poco X6 स्मार्टफोन में आपको Snapdragon 7 Gen 2 चिपसेट प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। कैमरा सेटअप में 64MP का मेन कैमरा और 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ 2MP का अन्य कैमरा मिल रहा है। 

इसके अलावा पोको के X6 Pro स्मार्टफोन Redmi K70E का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है। इसमें आपको 120hz रिफ्रेश रेट के साथ 1.5K रेज्यूलेशन OLED डिस्प्ले जो डिस्प्ले 1800 nits के पीक ब्राइट लेवल का सपोर्ट मिलता है। LPDDR5X रैम और UFS 3.0 स्टोरेज मिल रहा है। हाई परफोर्मेंस के लिए इसमें Dimensity 8300 अल्ट्रा चिपसेट प्रोसेसर लगाया गया है। कैमरा सेटअप में आपको पोको के Poco X6 Pro मॉडल में 64MP मेन कैमरा के साथ 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल और 2MP माइक्रो कैमरा मिल रहा है सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है। 

Poco X6 Series की लॉन्च डेट और कीमत 

आपको बता दें कि Poco की Poco X6 Series आने वाले नए साल के जनवरी महीने में लॉन्च किया जा सकती है भारतीय बाजार के साथ इस सीरिज को ग्लोबल लेवल पर भी लॉन्च किया जायेगा। कीमत के बारे में फ़िलहाल कोई जानकारी सामने नही आई है लेकिन उम्मीद है कि यह स्मार्टफोन किफायती दाम में लॉन्च किया जा सकता है। 

कन्क्लूजन 

आपने देखा कि Poco X6 Series के स्मार्टफोन कितने जबरदस्त और दमदार है। इसका स्टाइलिश लुक इन स्मार्टफोन को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बना देता है। इसमें शामिल किए गए फीचर बेहद लाजवाब है। और उम्मीद की जा रही है कि ये दोनों स्मार्टफोन किफायती दाम पर मिल सकते है। इसे खरीदने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। उम्मीद है कि हमारे इस लेख से आपको मदद मिली होगी।
 

Tags