Redmi K70 Series जल्द होगी Launch, लीक हुए फीचर्स, फटाफट से करें चेक
Redmi K70 Series Price, Features And Specifications In Hindi: Xiaomi की सब ब्रांड Redmi जल्द ही घरेलू बाजार चीन में Redmi K70 सीरीज ला सकती है। इसके तहत 3 नए स्मार्टफोन Redmi K70, Redmi K70 Pro और Redmi K70e के पेश होने की उम्मीद है। वहीं, फिलहाल सामान्य मॉडल K70b सर्टिफिकेशन वेबसाइट 3C पर सामने आया है। जिसमें इसकी फास्ट चार्जिंग की डिटेल पता चली है।
Redmi K70 Series Highlights
• Redmi K70 सीरीज जल्द लॉन्च हो सकती है।
• इसमें 3 नए स्मार्टफोन आने की उम्मीद है।h
• K70 में snapdragon 8 Gen 2 का प्रोसेसर मिल सकता है।
Redmi K70 की 3सी लिस्टिंग
3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर Redmi का नया स्मार्टफोन 2311DRK48C मॉडल नंबर के साथ सामने आया है।
लिस्टिंग के अनुसार इसे Redmi K70 नाम से एंट्री मिल सकती है, इसमें 90W का फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है।
कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो यह स्मार्टफोन 5G तकनीक के साथ आएगा।
इसके अलावा 3C साइट पर अन्य कोई भी स्पेसिफिकेशंस सामने नहीं आया है।
बता दें कि नई Redmi K70 सीरीज इससे पहले लॉन्च की गई Redmi K60 के अपग्रेड के तौर पर पेश होगी।
Redmi K70 सीरीज लॉन्च टाइमलाइन (संभावित)
Redmi K70 सीरीज़ दिसंबर के पहले सप्ताह में चीन में लॉन्च होने की उम्मीद है। इसमें Redmi K70, Redmi K70 Pro और Redmi K70e डिवाइस भी आएंगे। यह भी बताया जा रहा है कि सीरीज के टॉप यानी Pro मॉडल में अक्टूबर में पेश होने वाला Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट उपयोग हो सकता है।
Redmi K70 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस (लीक)
• Display : Redmi K70 सीरीज सीरीज के स्मार्टफोंस में 2K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले मिलने की बात सामने आ रही है। इस पर 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है।
• Processor : Redmi K70 स्मार्टफोन की बात करें तो इसमें snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट लगाया जा सकता है। Redmi K70 Pro Qualqum Snapdragon 8 Gen 3 के चिपसेट के साथ आ सकता है। जबकि लोअर मॉडल Redmi K70e MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
• Battery : बैटरी की बात करें तो K70 सीरीज के स्मार्टफोन 5120mAh बैटरी के साथ में एंट्री ले सकते हैं। इसमें टॉप मॉडल 120W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और अन्य मॉडल 90W के साथ में आ सकते हैं।
• Camera : कैमरा फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन में टेलिफोटो कैमरा लेंस भी मिल सकता है। जो बढ़िया जूम को प्रदान करेगा।
• Others : स्मार्टफोंस में डुअल सिम 5G, WiFi, bluetooth, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा भी मिल सकती है।
OS: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो सामने आया है कि ये सभी मोबाइल्स Android 14 आधारित MIUI 15 पर रन कर सकते हैं।