Samsung Galaxy A05 और Galaxy A05s भारत में जल्द देंगे दस्तक, लॉन्च टाइमलाइन और कीमत लीक
Samsung कंपनी जल्द ही अपने बजट स्मार्टफोन पोर्टफोलियो में नए स्मार्टफोन लेकर आने वाली है। लीक्स की मानें, तो कंपनी जल्द ही भारतीय मार्कट में Samsung Galaxy A05 और Galaxy A05s स्मार्टफोन को लेकर आने वाली है।
लेटेस्ट लीक में इन स्मार्टफोन की कीमत और लॉन्च टाइमलाइन सामने आई है। इसके अलावा, स्मार्टफोन के फीचर्स भी लीक हो चुके हैं। कहा जा रहा है कि Samsung Galaxy A05 स्मार्टफोन 6.5 इंच HD+ डिस्प्ले के साथ आएगा, तो वहीं Galaxy A05s स्मार्टफोन में 6.7 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 680 का प्रोसेसर दिया जा सकता है, जबक Galaxy A05 फोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए दोनों स्मार्टफोन में 50MP का कैमरा दिया जाएगा। तो वहीं, बैटरी 5000mAh की हो सकती है।
Abhishek Yadav ने X (Twitter) के जरिए Samsung Galaxy A05 और Galaxy A05s स्मार्टफोन की लॉन्च टाइमलाइन रिवील की है। साथ ही टिप्सटर ने इन दो स्मार्टफोन की कीमत से भी पर्दा उठाया है। ये कहा जा रहा है कि यह दोनों स्मार्टफोन बजट सेगमेंट में दस्तक देंगे, जिनकी कीमत 15000 रुपये से भी कम होगी।
टिप्सटर के मुताबिक, Samsung Galaxy A05 और Galaxy A05s स्मार्टफोन भारत में इस हफ्ते में लॉन्च हो सकते हैं। इसके अलावा, टिप्सटर ने स्मार्टफोन की कीमर भी रिवील की है। लीक की मानें, तो Samsung Galaxy A05 स्मार्टफोन की कीमत 13000 रुपये हो सकती है, जबकि Galaxy A05s स्मार्टफोन 15000 रुपये के रेंज में पेश किया जा सकता है।
Samsung Galaxy A05 और Galaxy A05s के लीक हुए फीचर्स
लीक फीचर्स की बात करें, तो Samsung Galaxy A05 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया जाएगा, तो वहीं Galaxy A05s स्मार्टफोन में 6.7 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। A05 स्मार्टफोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर से लैस हो सकता है, जबकि Galaxy A05s स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर से लैस होगा।
फोटोग्राफी के लिए Galaxy A05s स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप दिया जाएगा। इसमें 50MP का वाइड-एंगल, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर भी शामिल होगा। सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 13MP का कैमरा दिया जा सकता है। तो वहीं, Galaxy A05 स्मार्ट
फोन में 50MP वाइड एंगल मेन कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर भी शामिल होगा। सेल्फी के लिए इसमें 8MP का कैमरा दिया जा सकता है। दोनों स्मार्टफोन की बैटरी 5000mAh की हो सकती है, जिसके साथ 25W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।