Instagram और Facebook यूजर्स को झटका! नहीं कर पाएंगे क्रॉस मैसेजिंग, चैट में आया ये बदलाव

 
Instagram और Facebook यूजर्स को झटका! नहीं कर पाएंगे क्रॉस मैसेजिंग, चैट में आया ये बदलाव

मेटा ने इंस्टाग्राम और फेसबुक मैसेंजर के बीच क्रॉस-ऐप कम्युनिकेशन चैट बंद करने की घोषणा की है. मिड दिसंबर 2023 से, यूजर्स अब इंस्टाग्राम पर फेसबुक अकाउंट से चैट नहीं कर पाएंगे. कंपनी ने इस कदम के पीछे का कोई कारण नहीं बताया लेकिन यह यूरोप के डिजिटल मार्केट एक्ट (DMA) से संबंधित हो सकता है, जिसके लिए बिग टेक कंपनियों को मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के बीच इंटरऑपरेबिलिटी की पेशकश करने की आवश्यकता होती है.

पुराने कन्वर्सेशन को पढ़ पाएंगे

कंपनी ने एक अपडेट में कहा कि एक बार क्रॉस-ऐप कम्युनिकेशन उपलब्ध नहीं होने पर, आप इंस्टाग्राम से फेसबुक अकाउंट के साथ नई कन्वर्सेशन या कॉल शुरू नहीं कर पाएंगे. मेटा ने कहा, इंस्टाग्राम पर आपकी ओर से फेसबुक अकाउंट के साथ की गई कोई भी मौजूदा चैट केवल पढ़ी जा सकेंगी, भले ही इन फेसबुक अकाउंट्स को चैट से हटा दिया जाए.

इसका मतलब है कि आप और इंस्टाग्राम अकाउंट वाले अन्य लोग इन चैट में नए मैसेज नहीं भेज सकेंगे. फेसबुक अकाउंट आपके एक्टिविटी स्टेटस या आपने कोई मैसेज देखा है या नहीं, यह नहीं देख पाएंगे.

Tags