Tata Curvv EV Car शानदार फीचर और दमदार कीमत के साथ जानिए कब होगी लॉन्च

Tata Curvv EV Car: इन दिनों मार्किट में SUV और EV मॉडल की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ रही है बढ़ते डिमांड के चलते बड़ी-बड़ी कम्पनियां अपने शानदार EV और SUV मॉडल को लॉन्च कर रही है। जो ग्राहकों के दिल में बस रहे है इसी बीच Tata मोटर्स जानी मानी कार निर्माता कम्पनी अपने नई इलेक्ट्रिक कार के साथ लॉन्चिंग के लिए तैयार है। आपको बता दें कि Tata Curvv EV नाम की नई इलेक्ट्रिक कार आने वाले समय में भारतीय बाजार में अपनी खास पहचान बनाने जा रही है। इस गाड़ी के बेहतरीन फीचर्स और लंबी बैटरी रेंज के कारण यह अपकमिंग ईवी गाड़ियों के साथ मुकाबला करने के लिए तैयार है।
आपको बता दें कि Tata Curvv EV एक नई स्मार्ट SUV कार है जो आने वाले साल 2024 में लॉन्च होने जा रही है। यह नई कार हैरियर और नेक्सॉन के बीच अपनी जगह बनाने के लिए तैयार है। इस कार में बेहतरीन फीचर के साथ शानदार कलर ऑप्शन, दमदार इलेक्ट्रिक मोटर के साथ स्टाइलिश और अट्रैक्टिव लुक देखने को मिलेंगे। अगर आप इस अपकमिंग EV कार के फीचर के बारे में खास और जरुरी बातें जानना चाहते है तो आइये हमारे साथ इस नई इलेक्ट्रिक EV के बारे में चर्चा करते है।
Tata Curvv EV Car Details
Tata Curvv EV 2024 में एक बड़े लॉन्च की तैयारी कर रही है। यह कार 4 मीटर से ज्यादा कंपैक्ट SUV स्पेस को लेकर आएगी और इसकी जगह हैरियर और नेक्सॉन के बीच होगी। इसका इलेक्ट्रिक वेरिएंट पेट्रोल वेरिएंट के पहले लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही इस कार में बेहतरीन इंटीरियर में स्क्रीन और बड़े डिजिटल डायल हो सकते है, 360 डिग्री कैमरा प्लस ADAS फैसिलिटी देखने को मिलेगी। इसमें टाटा की Nexon EV की तरह स्टाइलिंग टच जो फुल रिक्टेंगल साइज़ में DRL और कांसेप्ट टच के साथ मिलेगा।
Tata Curvv EV Car Engine
आपको बता दें यह शानदार कर्व कार अपनी जबरदस्त रेंज के साथ और भी ज्यादा अट्रैक्टिव नजर आने वाली है। इसमें nexon कार की तरह लम्बी रेंज क्रॉस करने वाला दमदार इंजन पावर के रूप में बैटरी पैक मिलेगा। इस इलेक्ट्रिक EV कार में आपको MR और LR वेरिएंट देखने को मिलेंगे।
Tata Curvv EV Car Battery Power
इस कार की खासियत है इसमें दी जा रही बेहतरीन बैटरी रेंज। Curvv नेक्सॉन EV की तुलना में यह लंबी दूरी तय करने के काबिल होगी। इसमें MR (मीडियम रेंज) और LR (लॉन्ग रेंज) वेरिएंट्स होंगे। MR वेरिएंट में 40.5kWh बैटरी पैक होगा, जो कर्व EV को अधिक चार्ज करने की कैपेसिटी देगा। जबकि LR में 50kWh बैटरी पैक होगा जो 550 किमी तक की शानदार रेंज देगा।
कन्क्लूजन
Tata Motors ने अभी हाल ही में एक नया ईवी शोरूम लॉन्च किया है जो Curvv के लॉन्च के साथ जुड़ा है। इस कार में नेक्सॉन EV के समान डिज़ाइन और कंसेप्ट टच हो सकते हैं जो इस कार को अट्रैक्टिव बनाते हैं। Curvv EV की लॉन्चिंग जल्द हो सकती है और यह बाजार में बड़ा धमाका मचा सकती है। साथ ही आपको बता दें कि यह शानदार इलेक्ट्रिक कर्व EV कार मार्किट में मौजूद मारुति ईवीएक्स को टक्कर दे सकती है।