Tata Motors ने पेश की नई Tata Harrier और Safari, बुकिंग आज से शुरू, जानिए डीटेल्स

2023 Tata Harrier, Safari booking starts : Tata मोटर्स की गाड़ियों के दीवाने कंपनी के नए मॉडल का बेसब्री से इंतजार करते है। गाड़ियों का लंबा इंतजार करते है। Tata Motors ने नई Harrier और Safari facelift के लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है।
कार बनाने वाली भारतीय कंपनी ने ये बताया कि नई Tata Harrier और Safari SUV को 25,000 रुपये तक की कीमत में बुक किया जा सकता है। इन गाड़ियों के लिए ग्राहक Tata मोटर्स की आधिकारिक वेबसाइट या शोरूम से Harrier या Safari के लिए आर्डर दे सकते हैं। दोनों नई SUV की डिलीवरी इसी महीने से शुरू होने की उम्मीद है।
Engine Specifications
Tata Harrier और Safari facelift अपने पुराने edition की तरह 2-लीटर डीजल इंजन से लैस है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक(6-speed torque converter automatic) के साथ 168 bhp का पावर और 350 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों ही SUV मे तीन ड्राइव मोड - इको, सिटी और स्पोर्ट मिलते हैं। इनमें तीन ट्रैक्शन कंट्रोल कमांड - नॉर्मल, रफ और वेट भी दिए गए हैं।