Tata Nexon 2023 और Nexon EV फेसलिफ्ट हुई लॉन्च, इस धांसू SUV में हुए ये बड़े बदलाव

 
Tata Nexon 2023 और Nexon EV फेसलिफ्ट हुई लॉन्च, इस धांसू SUV में हुए ये बड़े बदलाव

Tata Nexon, Nexon EV launch Updates: टाटा मोटर्स लगातार अपने वाहन को नई तकनीक और फीचर्स के साथ अपडेट कर रहा है l कंपनी ने 14 सितम्बर को अपनी सबसे धांसू Suv का टाटा नेक्सॉन 2023 वर्शन लॉन्च किया है l

Tata Nexon 2023 Facelift?

Tata nexon EV के अलावा नए Tata Nexon 2023 का फसेलिफ्ट मॉडल भी लॉन्च किया गया है l Nexon के नए मॉडल मे काफ़ी कुछ बदल चूका है l 2023 टाटा नेक्सॉन को 11 वेरिएंट में दिखाया गया है. इनमें स्मार्ट, स्मार्ट+, स्मार्ट+ (S), प्योर+, प्योर+ (S), क्रिएटिव, क्रिएटिव+, क्रिएटिव+ (S), फियरलेस, फियरलेस+ और अन्य शामिल हैं. इसके अलावा, टाटा की ये SUV कुछ नए रंगों में उपलब्ध है, जिसमें फियरलेस पर्पल, क्रिएटिव ओशन, प्रिस्टिन व्हाइट, प्योर ग्रे, डेटोना ग्रे और फ्लेम रेड का विकल्प मिलता है l

Tata Nexon Electronic?

टाटा नेक्सॉन इलेक्ट्रॉनिक के डिज़ाइन और लुक दोनों ही पूरी तरह बदल गए है l कंपनी ने इसे नया और फ्रेश लुक दिया है l कंपनी इसके मिड-रेंज में 30kWh की क्षमता का बैटरी पैक दे रही है और जो कि सिंगल चार्ज में 325 किलोमीटर तक का रेंज देता है. वहीं लॉन्ग रेंज में कंपनी ने पहले की ही तरह 40.5kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है, जो कि सिंगल चार्ज में 465 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देता है l

Tags