7200mAh बैटरी, 13MP कैमरा के साथ Teclast T45HD लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
Teclast T45HD: Teclast ने हालही में अपना एक नया Tablet Teclast T45HD को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। तो वहीं ये एक बजट फ्रेंडली Tablet है जिसमें कई सारी बेहतरीन खूबियां भी प्रदान कराई गई हैं।
इतना ही नहीं इसमें कंपनी ने 13 MP के कैमरे के साथ एक 7200mAh की दमदार बैटरी भी प्रदान कराई है तो वहीं इसका लुक भी काफी स्टाइलिश है।
Teclast T45HD के स्पेसिफिकेशन
आपको बता दें कि इस नए Tablet में कंपनी ने 10.5 इंच तक की IPS डिस्प्ले उपलब्ध कराई है। ये डिस्प्ले 1920 x 1200 pixel के रेजोल्यूशन के साथ 120Hz के ऱिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। तो वहीं ये Tablet Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है।
इसके अलावा ये Unisoc Tiger T606 SoC के प्रोसेसर पर काम करने में सक्षम है। स्टोरेज के लिए इसमें कंपनी ने 8GB की RAM प्रदान कराई है जिसे आप 16 GB तक बढ़ा भी सकते हैं। इसके साथ ही इसमें 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज प्रदान कराई गई है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो इस नए Tablet में 13 MP के प्राइमरी कैमरे के साथ सेल्फी के लिए एक 8 MP का फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध कराया गया है।
यह Tablet फेस अनलॉक फीचर को सपोर्ट करता है। बैटरी के मामले में इसमें कंपनी ने 7,200 mAh तक की दमदार बैटरी प्रदान कराई है। तो वहीं कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G नेटवर्क कनेक्टिवटी और ड्यूल सिम कार्ड जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं।
Teclast T45HD की कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपने इस बजट फ्रेंडली Tablet की कीमत 19,977 रुपए रखी है। हालांकि अभी ये बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है लेकिन जल्द ही इस Tablet को बिक्री के लिए भी लॉन्च किया जाएगा। ऐसे में अगर आप भी कोई नया Tablet खरीदना चाहते हैं तो ये नया Tablet आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प बन सकता है।