16GB रैम और फास्ट चार्जिंग के साथ आए Tecno के नए

 
16GB रैम और फास्ट चार्जिंग के साथ आए Tecno के नए

Tecno ने अपने प्रोडक्ट्स की रेंज को बढ़ाते हुए भारत में अपनी Laptop सीरीज- MEGABOOK T1 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के नए Laptop तीन वेरिएंट- Intel Core i7 16GB + 1TB SSD, Intel Core i5 16GB + 512GB SSD और Intel Core i3 8GB + 512GB SSD में आते हैं।

i7 वेरिएंट की कीमत अर्ली बर्ड ऑफर में 57,999 रुपये है। तो वहीं, अर्ली बर्ड ऑफर के साथ आप i5 वेरिएंट को 47,999 रुपये और i3 वेरिएंट को 37,999 रुपये में खरीद सकते हैं। i7 और i5 वेरिएंट तीन कलर ऑप्शन - डेनिम ब्लू , स्पेस ग्रे और मूनशाइन सिल्वर में आता है। वहीं, इसका i3 वेरिएंट केवल स्पेस ग्रे और मूनशाइन सिल्वर में आता है। इन Laptop को आप Amazon India से खरीद सकते हैं। इस सीरीज के Laptop के फीचर जबर्दस्त हैं और इन्हें स्टैंडआउट डिजाइन के लिए जर्मन रेड डॉट अवॉर्ड भी मिल चुका है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

इस नए Laptop में कंपनी स्लीक और अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन ऑफर कर रही है। इनका वजन 1.56kg और थिकनेस 14.8mm है। इन Laptop को कंपनी ने प्रीमियम नैनो ऐल्युमिनियम अलॉय के तैयार किया है। इनमें कंपनी 180 डिग्री का फ्लेक्सिबल बेंडिंग ऐंगल भी दे रही है। नए Laptop की स्क्रीन 15.6 इंच की है। यह Full HD+ रेजॉलूशन के साथ आती है। बैकलिट कीबोर्ड के कारण यूजर Laptop को कम रोशनी भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। ये Laptop 16GB तक की RAM और 1TB तक के SSD स्टोरेज से लैस हैं।

कंपनी नए Laptop को core i3, i5 और i7 कॉन्फिगरेशन में ऑफर कर रही है। इनमें 70Wh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 17.5 घंटे तक की बैटरी लाइफ ऑफर करती है। Laptop के साथ कंपनी 65 W का PD अल्ट्रा-फास्ट चार्जर दे रही है। Megabook T1 सीरीज में कंपनी बेहतर सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर इंटीग्रेशन वाला 2-इन-1 पावर की और 2 MP का Full HD प्राइवेसी कैमरा भी ऑफर कर रही है। दमदार साउंड के लिए इनमें DTS X दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इनमें आपको टोटल 9 पोर्ट मिलेंगे। बताते चलें कि इन Laptop की नॉर्मल सेल 19 सितंबर से शुरू होगी।

Tags