अक्टूबर में ये 5 SUV होगी लॉन्च, Magnite के 2 नए वेरिएंट, वर्ल्ड कप में दिखेंगे जलवे

Nissan Magnite Kuro And AMT: Nissan इंडिया ने ग्राहकों के बीच पॉपुलर मैग्नाइट SUV के दो नए वेरिएंट पेश किए हैं जिनमें Magnite ईजेड-शिफ्ट और Magnite cura एडिशन में शामिल हैं। इनमें से पहला वेरिएंट ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है और 1.0-लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ आता है।
दूसरे नंबर पर कूरो एडिशन आता है जो असल में Magnite का पूरी तरह से ब्लैक वर्जन है। सूत्रों की मानें तो Nissan Magnite कूरो एडिशन और AMT वेरिएंट क्रमशः 7 और 12 अक्टूबर को लॉन्च किए जाएंगे। गौरतलब है कि Magnite फिर से ऑडी वर्ल्ड कप की आधिकारिक कार बन गई है, इसी के चलते एसयूवी रिप्रेश हुई है।
कितना खास है सिटी lएडिशन
Magnite का कूरो एडिशन पूरी तरह ब्लैक थीम पर तैयार किया गया है। एक्सटीरियर को देखें तो यहां ग्रिल, ग्रिल के आस-पास, स्किड प्लेट, रूफ रेल्स, डोर हैंडल, अलॉय व्हील्स और अन्य कई जगहों पर ब्लैक फिनिश दिया गया है। बाहरी हिस्से में जो ब्लैक नहीं है वो है Nissan और Magnite बैज के अलावा लाल ब्रेक कैलिपर्स। केबिन की बात करें तो यहां भी लगभग सभी जगह काला फिनिश दिया गया है। मैग्नाइट कूरो एडिशन वीएक्स ट्रिम पर आधारित है जिसे वायरलेस चार्जर, 360 डिग्री कैमरा, रियर एसी वेंट्स, 8.0 इंच टचस्क्रीन और भी 6 स्पीकर्स जैसे कई फीचर्स मिले हैं।
ये भी पढ़ें :Hyundai India ने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, अब सभी कारों में मिलेंगे 6 एयरबैग्स
LG mm LG mm HD
7 अक्टूबर को होगा लॉन्च
Nissan ने पहले ही जानकारी दे दी है कि इस 6वर्ल्ड कप 2023 की आधिकारिक कार Magnite है। इस SUV का कूरो एडिशन 7 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। Magnite कूरो के साथ 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 72 हो ताकत और 96 NM पीक टॉर्क बनाता है। इसके अलावा 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी ग्राहकों को मिलेगा जो 100 एचपी ताकत और 160 NM पीक टॉर्क बनाता है। बता दें कि इस स्पेशल एडिशन को वो सभी गियरबॉक्स विकल्प मिलेंगे जो Magnite के साथ उपलब्ध हैं।
12 को लॉन्च होगी E z -AMT
फिलहाल निसान Magnite इकलौते ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में उपलब्ध है जो CVT है और टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मिलता है। अब कंपनी 12 अक्टूबर को नया AMT गियरबॉक्स उपलब्ध कराने वाली है जो सामान्य 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन में भी मिलने वाला है। कंपनी ने Magnite SUV के एक्सई, uu, एक्सवी और एक्सवी प्रीमियम के साथ नया AMT ट्रांसमिशन उपलब्ध कराया है। फिलहाल Magnite की शुरुआती Ex-showroom कीमत 6 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 10.86 लाख तक जाती है।