Top Electric Two Wheelers: एक से बढ़कर एक धाँसू इलेक्ट्रिक सेगमेंट टू व्हीलर, जानिए क्या है खासियत और कीमत

इन लॉन्च टू व्हीलर्स सेगमेंट से कुछ टॉप 5 मॉडल हम चुनकर लाये है आपके लिए जो बेहद दमदार और बिक्री के मामले में काफी पसंद किए गए है।
 
Top Electric Two Wheelers

Top Electric Two Wheelers: पिछले साल में बहुत सी ऑटोकम्पनियां ने अपने दमदार और शानदार मॉडल मार्किट में लॉन्च किए थे, जिसे ग्राहकों के द्वारा बेहद पसंद किया गया इतना ही नही बिक्री के मामले में भी इन टू व्हीलर सेगमेंट को अच्छा खासा रिस्पोंस दिया गया है। इस साल में बहुत से नए इलेक्ट्रिक सेगमेंट लॉन्च हुए है खासकर इलेक्ट्रिक सेगमेंट में बहुत से नए स्कूटर और मोटरसाइकिल आए हैं। चलिए आज हम आपको लॉन्च हुए टॉप पांच इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स के बारे में बताते हैं।

Top Electric Two Wheelers

पिछले साल ऑटोकम्पनियों के लिए बेहद खास रहा है पिछले साल मार्किट में बहुत सी इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर से कम्पनी धूम मचाई है। इन लॉन्च टू व्हीलर्स सेगमेंट से कुछ टॉप 5 मॉडल हम चुनकर लाये है आपके लिए जो बेहद दमदार और बिक्री के मामले में काफी पसंद किए गए है। ये कुछ मॉडल ऐसे है जिन्हें ग्राहकों ने लुक और दमदार इंजन, फीचर्स के साथ मार्किट में काफी पसंद किया है। आइये इन मॉडल्स के बारे में जानते है। 

TVS X Scooter 

सबसे पहले बात करते है TVS के X मॉडल के बारे में, TVS ने अपने फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर 'X' को पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया था। यह स्कूटर Creon कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है, जिसे ऑटो एक्सपो 2016 में प्रदर्शित किया गया था। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत एक्स शोरूम पर 2.50 लाख रुपये के साथ लॉन्च की गई थी। इसकी डिलीवरी नवंबर में शुरू होने वाली थी, लेकिन अभी तक इससे जुड़ी कोई अपडेट नहीं मिली है।

ORXA MANTIS Bike 

ORXA Energies ने साल 2023 नवंबर में अपनी MANTIS बाइक को लॉन्च किया था। यह बाइक पहली बार इंडिया बाइक वीक 2019 में पेश किया गया था।  MANTIS की कीमत एक्स शोरूम पर 3.60 लाख रुपये है। इसमें 8.9kWh की बैटरी पैक मिलती है जिससे यह बाइक एक बार चार्ज करने पर 221 किमी की IDC रेंज देती है। ORXA MANTIS ने बिजली से चलने वाली बाइक्स के क्षेत्र में इस नए मॉडल को पेश किया है। इसकी बैटरी रेंज काफी अच्छी होने के कारण यह एक दिलचस्प ऑप्शन हो सकती है।

OLA S1 X

Ola इलेक्ट्रिक ने पिछले साल अगस्त में अपने S1 X मोडले को बाजार में लॉन्च किया, जो की उनकी सबसे किफायती पेशकश है। इसकी कीमत एक्स-शोरूम, FAME II सब्सिडी के साथ 89,999 रुपये है। यह स्कूटर दो बैटरी के ऑप्शन के साथ मिलता है जिसमें 2 kWh और 3 kWh बैटरी जो 85 किमी और 90 किमी की दमदार रेंज सिंगल चार्ज पर दे सकते हैं। OLA की S1 X मॉडल बजट-फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के सेगमेंट में आता है। इसकी बैटरी रेंज और कीमत के कारण यह स्कूटर ग्राहकों के लिए एक अट्रैक्टिव ऑप्शन हो सकता है।

OBEN RORR

पिछले साल जुलाई में OBEN RORR को एक नये अपडेटेड अवतार में लॉन्च किया गया था। इसकी कीमत एक्स शोरूम पर 1.50 लाख रुपये है। इसमें 8.8kW PMS मोटर शामिल की गई है जो 330 Nm का शानदार टार्क देता है। इसमें 4.4 kWh की बैटरी पैक मिलती है जो सिंगल चार्ज पर 187 किमी की IDC रेंज देती है। OBEN RORR अपडेटेड इलेक्ट्रिक बाइक्स में से एक है, जो हाई टॉर्क और लंबी बैटरी रेंज के साथ आती है। यह ऑप्शन उन लोगो के लिए जबरदस्त हो सकता है जो बाइक के शौकीन है या जो बाइक राइडर्स है।  

SIMPLE DOT ONE

आखिर में बात करते है Simple Energies के नए मॉडल के बारे में, पिछले साल दिसंबर की शुरुआत में कम्पनी ने अपने DOT ONE नाम के एक नए एंट्री लेवल स्कूटर को लॉन्च किया था। इसकी कीमत एक्स शोरूम पर 1 लाख रुपये है। DOT ONE में 8.5 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर शामिल की गई है जो 72 nm टार्क को जेनरेट करती है। यह स्कूटर मात्र 2.77 सेकेंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटा की दमदार स्पीड को सपोर्ट कर सकती है।  SIMPLE DOT ONE एक स्टाइलिश और पावरफुल स्कूटर है। इसकी दमदार स्पीड और कीमत के कारण यह एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है।

कन्क्लूजन 

ये टॉप पांच मॉडल मार्किट में पिछले साल में लॉन्च किये गए थे।  साथ ही इलेक्ट्रिक सेगमेंट की दौड़ में ये 5 टॉप मॉडल धूम मचा रहे है।  इन पांचो मॉडल को बेहद दमदार और स्टाइलिश फीचर के साथ डिजाईन किया गया है।  अगर आप नए इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की तलाश कर रहे है तो यकीन मानिये ये शानदार टॉप 5 SUV मॉडल आपके लिए अच्छा और शानदार ऑप्शन हो सकते है। 
 

Tags