दुनिया का पहला Rollable Phone लॉन्च करने जा रहा VIVO, स्मार्टफोन कंपनियों की उड़ गई नींद! जानें डिटेल

 
दुनिया का पहला Rollable Phone लॉन्च करने जा रहा VIVO, स्मार्टफोन कंपनियों की उड़ गई नींद! जानें डिटेल

VIVO Rollable Smartphone Launching, Features, Specifications In Hindi: फोल्डेबल स्मार्टफोन के बाद अब मार्केट में Rollable Phone की एंट्री होने जा रही है। अब तक कई कंपनियों ने अपने-अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। लेकिन अब स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo जल्द ही अपना Rollable स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारियों में जुटा हुआ है। हाल ही में सामने आई रिपोर्ट्स की मानें तो Transsion Holdings और Vivo एक साथ मिलकर Rollable स्मार्टफोन पर काम कर रहे हैं।

इस नाम से हो सकती है एंट्री

लीक रिपोर्ट की मानें तो Vivo और Transsion होल्डिंग दुनिया का पहला Rollable स्क्रीन वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। जिसके अगले साल के आखिर तक लाया जा सकता है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन के प्रोटोटाइप का नाम Tecno Phantom Ultimate रखा गया है।

इन खूबियों से होगा लैस

Rollable स्मार्टफोन को Expanded Screen के साथ लॉन्च किया जा सकता है। जिसके एक बटन को दबाकर यूजर्स स्क्रीन साइज को कम और ज्यादा कर सकेगा। इस स्मार्टफोन का OLED डिस्प्ले रोल मोटर पावरट्रेन के साथ में आएगा। जो एक ही पैनेल में कई कॉम्पैक्ट डिजाइन को ऑफर करने में सक्षम होगा। आपको बता दें, Rollable स्मार्टफोन कॉन्सेप्ट पर कोरियन स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung, चाइनीज कंपनी OPPO , Motorola और LG, TCL जैसे बड़े ब्रांड्स भी काम कर रहे हैं।

Samsung से होगा सीधा मुकाबला

जैसा कि आपको पहले ही बता चुके हैं कि, साउथ कोरियन कंपनी Samsung भी इस Rollable स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। Samsung ने Rollable स्मार्टफोन का कॉन्सेप्ट भी शेयर किया था। कंपनी के फोल्डेबल स्मार्टफोन को लोग काफी पसंद करते हैं। इसके साथ ही Oppo का हाल ही में Rollable स्मार्टफोन का कॉन्सेप्ट भी सामने आया है।

लीक्स के अनुसार Samsung Rollable Smartphone 2025 तक दस्तक दे सकता है। जिसे एडवांस UPC और जीरो Bezel के साथ लॉन्च किया जा सकता है। सामने आई जानकारी के अनुसार स्मार्टफोन Rollable फ्लेक्स डिस्प्ले के साथ में लॉन्च होगा। इसे यूजर्स O शेप में मोड सकेंगे। जिसे पॉकेट और बैग में रखना काफी आसान होगा।

Tags