10000 रुपये सस्ता हो गया धाकड़ Vivo X90 Pro, जानें क्या है नई कीमत

 
10000 रुपये सस्ता हो गया धाकड़ Vivo X90 Pro, जानें क्या है नई कीमत

108MP Camera, 1.5K AMOLED स्क्रीन और 5,800mAh Battery के साथ इस तगड़े स्मार्टफोन की हुई एंट्री, जानें इसके डिटेल !

Highlights

• यह स्मार्टफोन Honor X9b है जो UAE में लॉन्च हुआ है।

• इसमें 20GB के RAM (12GB फिजिकल+8GB वचुर्अल) की ताकत दी गई है।

• स्मार्टफोन के भारत लॉन्च को लेकर अभी नहीं कहा जा सकता है।

टेक ब्रांड Honor ने ग्लोबल मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन Honor X9b लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन सबसे पहले UAE यानी यूनाइटेड अरब अमीरात में लॉन्च हुआ है जो 108MP Camera, 20GB RAM (12GB+8GB) और 5,800mAh Battery जैसी तगड़ी स्पेसिफिकेशन्स के साथ आया है।

Honor X9b की प्राइस

UAE में Honor X9b स्मार्टफोन को सिंगल मैमोरी वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जो 12GB RAM+ 256GB स्टोरेज को सपोर्ट करता है। सउदी अरब में इस स्मार्टफोन का रेट SR 1399 है जो भारतीय करंसी मुताबिक 31,000 रुपये के करीब है। इंटरनेशनल मार्केट में यह स्मार्टफोन Midnight Black, Emerald Green और Sunrise Orange कलर में लॉन्च हुआ है। Honor Tech इसे इंडिया में लाएगी या नहीं अभी इस बारे में अभी कुछ पुख्ता नहीं कहा जा सकता है।

Honor X9b के स्पेसिफिकेशन्स

• 6.78" 1.5K 120Hz AMOLED Display

• Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1

• 20GB RAM (12GB+8GB)

• 108MP Triple Rear Camera

• 35W 5,800mAh Battery

• Display : Honor X9b में 1200 x 2652 pixel रेज्ल्यूशन वाली 6.78 इंच की 1.5के पंच-होल डिस्प्ले दी गई है। यह स्क्रीन Amoled पैनल पर बनी है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ ही 1200निट्स ब्राइटनेस और 429ppi को सपोर्ट करती है।

• Processor : यह स्मार्टफोन Android 13 पर आधारित Magic OS 7.2 पर लॉन्च हुआ है जिसमें प्रोसेसिंग के लिए 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला Qualqum Snapdragon 6 Gen 1 Octacore प्रोसेसर दिया गया है।

• Storage : Honor X9b को UAE में 12GB RAM मैमोरी पर लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन 8GB वचुर्अल RAM को सपोर्ट करता है जो फिजिकल RAM के साथ मिलकर इसे 20GB RAM की ताकत प्रदान करता है।

• Camera : फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन के बैक पैनल पर एफ/1.75 अपर्चर वाला 108 MP मेन लेंस मौजूद है जो 2 MP अल्ट्रा वाइड + डेप्थ सेंसर तथा 2 MP मैक्रो सेंसर के साथ मिलकर काम करता है।

• Camera : सेल्फी के लिए Honor X9b 16 MP के फ्रंट कैमरा को सपोर्ट करता है। यह सेंसर एफ/2.45 अपर्चर वाला है।

• Battery : पावर बैकअप के लिए Honor X9b 5, 800mAh की बैटरी को सपोर्ट करता है। इस तगड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 35W की फास्ट चार्जिंग तकनीक भी दी गई है।

Tags