Samsung Galaxy S23 FE vs Pixel 8 Pro : दोनों लेटेस्ट फोन में कितना है अंतर, जानिए सबकुछ

Samsung Galaxy S23 FE vs Pixel 8 Pro: Samsung ने लंबे इंतजार के बाद आज भारत में अपने Flagship स्मार्टफोंस के 'fan edition' को उतारा है। हम बात कर रहे हैं Samsung Galaxy S23 FE की जो इंडिया में लॉन्च हो गया है।
> Samsung Galaxy S23 FE प्राइस
Galaxy S23 एफई दो मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। बेस मॉडल में 8GB RAM के साथ 128GB की स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 59,999 रुपये है। तो वहीं बड़ा वेरिएंट 8GB RAM+ 256GB स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसका प्राइस 64,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन को 7 अक्टूबर से खरीदा जा सकेगा जो Mint, Graphite और Purple कलर में उपलब्ध होगा।
Samsung Galaxy S23 FE के स्पेसिफिकेशन्स
•6.4" Dynamic AMOLED 2X Display
•Samsung Exynos 2200
•50MP Triple rear Camera
•25W 5,000mAh Battery
• Display : Samsung Galaxy S23 FE में 1080 x 2340 pixel रेज्ल्यूशन वाली 6.4 इंच की Full HD+ पंच-होल डिस्प्ले दी गई है। यह Dynamic Amoled 2x स्क्रीन है जो 120Hz के रिफ्रेश रेट पर काम करती है।
• Processor : यह स्मार्टफोन Android 13 पर लॉन्च हुआ है। इसमें प्रोसेसिंग के लिए 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना एक्सनॉस 2200 Octacore प्रोसेसर दिया गया है जो 2.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है।
• Storage: Samsung Galaxy S23 FE स्मार्टफोन 8GB RAM मैमोरी पर लॉन्च हुआ है जो 128GB स्टोरेज तथा 256GB के स्टोरेज को सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन में 1TB का मैमोरी कार्ड मिल सकता है।
• Camera : फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप मौजूद है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 MP प्राइमरी सेंसर, एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एक 8 MP टेलीफोटो लेंस दिया गया है।
सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में एफ/2.4 अपर्चर वाला 10 MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
• Battery : पावर बैकअप के लिए Galaxy S23 फैन एडिशन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन 25W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है तथा इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में फास्ट वायरलेस चार्जिंग भी दिया गया है।
Samsung Galaxy S23 FE के फीचर्स
यह स्मार्टफोन एल्युमिनियम फ्रेम पर बनाया गया है तथा स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया गया है।
Galaxy S23 FE को IP68 रेटिंग प्राप्त है जो इसे वॉटरप्रूफ तथा डस्टप्रूफ बनाती है।
Samsung Galaxy S23 FE स्मार्टफोन 14 5G Bands को सपोर्ट करता है।
इस स्मार्टफोन में Eye Care Display का इस्तेमाल किया गया है जो लंबे यूज़ में भी आंखों को सुरक्षित रखती है।
इसमें NFC, Wi-Fi 6E, Bluetooth v5.3 और USB Type-C जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स भी मिलते हैं।
सिक्योरिटी के लिए स्मार्टफोन में Samsung Knox और Samsung Knox Vault दिया गया है।