Yamaha Aerox 155: यामाहा ने लॉन्च किया एयरॉक्स 155 स्कूटर का मोटोजीपी एडिशन, 1.48 लाख रुपये है कीमत
Yamaha Aerox 155 Monster Energy MotoGP Edition: देश के टू व्हीलर मार्केट में Yamaha मोटर्स ने अपनी नई स्कूटर Aerox 155 Monster Energy MotoGP Edition को लॉन्च किया है।
कंपनी ने इसके लुक और फीचर्स को स्टैंडर्ड Aerox की तुलना में काफी अपग्रेड किया है। इसमें आपको स्पेशल Monster Energy लाइवरी भी देखने को मिल जाती है। जो कंपनी की MotoGP रेस बाइक की तरह लगती है।
इस स्कूटर को MotoGP Edition के अलावा मेटैलिक ब्लैक, रेसिंग ब्लू, ग्रे वर्मीलियन और सिल्वर कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसके अलावा इसमें Class D हेडलाइट लगाए गए हैं। जिससे कि आपको लाइट में बेहतर डिस्ट्रीब्यूशन मिल जाता है।
इस हेडलाइट की मदद से आपको रात में ड्राइव करने के दौरान अच्छी विजिबिलिटी भी मिल जाती है। इस स्कूटर की बाजार में शुरुआती Ex-showroom कीमत 1,48,300 रुपये रखी गई है।
Yamaha Aerox 155CC के इंजन और पावरट्रेन की डिटेल्स
कंपनी ने अपनी इस स्पोर्टी लुक वाली स्कूटर में लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित 155 CC का इंजन लगाया है। जोकि एक 4-वाल्व, ब्लू कोर इंजन है और Variable Valve Actuation (VVA) के साथ में आता है।
यह इंजन 8,000rpm पर 14.7bhp की अधिकतम पावर और 6,500rpm पर 13.9Nm का पीक टॉर्क बनाने में सक्षम है। यह OBD2 और E20 फ्यूल कंप्यालंट के साथ में आता है। इसमें आपको स्टैंडर्ड तौर पर एक हैजर्ड सिस्टम भी मिल जाता है।
Yamaha Aerox 155 के आधुनिक फीचर्स
इस स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको bluetooth कनेक्टिविटी के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक स्टार्ट और स्टॉप सिस्टम, मल्टीफंक्शन की, साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ फंक्शन और सिंगल-चैनल ABS जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं।
इसके अलावा इसमें कंपनी टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और सस्पेंशन टास्क को हैंडल करने के लिए ट्विन साइडेड रियर स्प्रिंग भी उपलब्ध कराती है। इस स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में 230mm का सिंगल डिस्क ब्रेक और रियर में 130mm का ड्रम ब्रेक दिया गया है।