Google Pixel 8

गुड न्यूज! भारत में बनेंगे Google के Pixel फोन्स, 1 करोड़ यूनिट्स का टार्गेट- Pixel 8 की एंट्री?

Google Pixel 8

ये साल 2024 से ही शुरू होगा. बता दें कि पिछले साल के अक्टूबर महीने में, Google ने देश में स्मार्टफोन बनाने की योजना की घोषणा की थी

Google Pixel 8

जानकारी के मुताबिक, सबसे पहले Pixel 8 का प्रोडक्शन भारत में किया जाएगा

Google का हाई-एंड Pixel 8Pro स्मार्टफोन का प्रोडक्शन अप्रैल-जून तिमाही में शुरू हो सकता है

Google Pixel 8 Pro production

गूगल जैसी बड़ी कंपनी अगर भारत में प्रोडक्शन शुरू करती है तो ये देश में रोजगार के मौके भी बनाएगा

लॉन्च हुआ नया AI!

इस बीच गूगल ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल का अपग्रेडेड वर्जन लॉन्च किया है. जेमिनी 1.5 प्रो मॉडल टेक्स्ट और वीडियो को संभालने के लिए डिजाइन किया गया है. ये जेनरेटिव AI के लिए बड़ा कदम है.

Pixel 8 Pro के फीचर्स

Pixel 8 फोन में 6.7 इंच का Super Actua डिस्प्ले है. डिवाइस को चार्ज करने के लिए 5050 mAh की बैटरी दी गई है

Google Pixel 8

फोन में 50MP + 64MP + 48MP का कैमरा और फ्रंट में 11MP का कैमरा दिया गया है

Pixel 8 Pro के फीचर्स

स्टोरेज के दो ऑप्शन-128GB और 256GB के साथ 12GB का रैम दिया गया है