Kia India ने लॉन्च किए Seltos के 5 नए वेरिएंट, डीजल इंजन के साथ 6-MT से लैस, जानें कीमत

Kia Seltos

नई सेल्टोस 32 सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है, जिसमें 15 हाई-सेफ्टी फीचर्स और 17 लेवल 2 ADAS के फीचर्स हैं. जानें इसकी कीमत और फीचर्स.

Kia Seltos

प्रीमियम कार निर्माता किआ (Kia) ने अपने लोकप्रिय सेल्टोस मॉडल के पांच नए वेरिएंट पेश किए हैं. यह सभी वेरिएंट 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस हैं और डीजल इंजन द्वारा संचालित हैं

Kia Seltos

इनकी कीमत 11,99,900 रुपये से 18,27,900 रुपये (एक्स-शोरूम देशभर में) है. अब सेल्टोस लाइनअप में कुल 24 वेरिएंट हैं. नए डीजल ट्रिम्स पांच ऑप्शन में उपलब्ध हो सकते हैं, जो (HTE, HTK, HTK+, HTX, HTX+) हैं.

Kia Seltos के फीचर

नई सेल्टोस 32 सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है, जिसमें 15 हाई-सेफ्टी फीचर्स (स्टैंडर्ड) और 17 लेवल 2 ADAS के फीचर्स हैं

Kia Seltos इंजन

किआ अब सभी OEM के बीच डीजल इंजन के लिए सबसे अधिक ट्रांसमिशन विकल्प प्रदान करता है. बता दें कि सेल्टोस में 1.5 डीजल इंजन के अलावा 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी मिलता है.

किआ सेल्टोस

सेल्टोस फेसलिफ्ट को जुलाई 2023 में पेश किया गया था. तब से अब तक इसकी बिक्री का आंकड़ा 65,000 यूनिट्स पर पहुंच चुका है. 2019 में इसकी एंट्री के बाद से, घरेलू और ग्लोबल बाजार में इसके 6 लाख यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है,