iPhone को टक्कर देने मैदान में उतरी S24 सीरीज, दमदार 200MP कैमरा और AI ने बढ़ाई ताकत
तीनों ही स्मार्टफोन्स में कंपनी ने AI पावर्ड फीचर्स जोड़े हैं. यूजर्स को फोन में गूगल का Circle To Search, Call Assist, Chat Assist, Notes Assist, Erase Shadows, Erase Reflections जैसे फीचर्स यूज करने को मिलेंगे. जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन .
Samsung ने लॉन्च कर दी है Galaxy S24 Series. इस सीरीज में 3 मॉडल्स शामिल हैं. Samsung Galaxy S24, Samsung Galaxy S24 Plus और Samsung Galaxy S24 Ultra.
. इन तीनों ही स्मार्टफोन्स में कंपनी ने AI पावर्ड फीचर्स जोड़े हैं. यूजर्स को फोन में गूगल का Circle To Search, Call Assist, Chat Assist, Notes Assist, Erase Shadows, Erase Reflections जैसे फीचर्स यूज करने को मिलेंगे
8GB + 256GB - ₹79,999 8GB + 512GB- ₹89,999
12 + 256GB- ₹99,999 12 + 512GB- ₹1,09,999
12GB + 256GB- ₹129,999 12GB + 512GB- ₹139,999 12GB + 1TB- ₹159,999
Samsung Galaxy S24 में 6.2-inch FHD+ डायनामिक एमोलेड 2x डिस्प्ले है. रिफ्रेश रेट 120Hz है. वहीं इसका वजन 167 से 168 ग्राम के बीच है. कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर 12MP+50MP+10MP कैमरा दिया गया है और फ्रंट 12MP है
Samsung Galaxy S24 Plus में 6.7-inch QHD+ डिस्प्ले है. रिफ्रेश रेट 120Hz, ब्राइटनेस 2600nits है. वहीं इसका वजन 196 से 197 ग्राम के बीच है. कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर 12MP+50MP+10MP कैमरा दिया गया है और फ्रंट 12MP है.