MP का ये जंगल बना 73 बाघों का घर, पहला टाइगर रिजर्व. जहां पर्यटक तय करते हैं टाइगर का नाम

MP Satpura Tiger Reserve

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. विभाग के अनुसार, वर्तमान में 73 के लगभग टाइगर एसटीआर में हैं

MP Satpura Tiger Reserve

हालांकि अभी इनकी गणना के आंकड़े नहीं आए हैं, लेकिन फुटेज और पगमार्क के जरिए इनकी संख्या निकली गई है.

MP Satpura Tiger Reserve

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व देशभर के पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है.

MP Satpura Tiger Reserve

प्राकृतिक जल से भरपूर 2133 वर्ग किलोमीटर में नर्मदापुरम से बैतूल, छिंदवाड़ा की सीमा तक फैले एसटीआर में 73 बाघों का रहवास है

MP Satpura Tiger Reserve

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में टाइगरों ने डेरा जमा लिया है. यहा मैदानों में चीतल, सांभर, हिरन जैसे वन्य प्राणियों का टाइगर आसानी से शिकार कर लेते हैं