MP के रीवा में चाकू की नोक पर ऑटो रिक्शा लूटा:यात्री बनकर वारदात को अंजाम दिया
रीवा में शनिवार को चाकू की नोक पर बदमाशों ने चालक से ऑटो लूट लिया।
Sat, 21 Dec 2024
![REWA](https://www.mptezkhabar.com/static/c1e/client/112558/uploaded/ad362d423b1d81c36b22a457615acc34.jpg?width=963&height=540&resizemode=4)
Rewa MP News: पहले तो बदमाश यात्री बनकर ऑटो में सवार हुआ, चालक को 1 किलोमीटर दूर ले गया। ऑटो चालक उसे सवारी समझकर उसके गंतव्य स्थल तक लेकर गया। लेकिन इसी बीच अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश ने चाकू की नोक पर उसे डराया धमकाया। फिर उससे ऑटो लूट लिया। घटना के बाद चालक, ऑटो मलिक के पास पहुंचा, फिर दोनों ने रीवा के सिविल लाइन थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ऑटो मालिक ने बताया कि महज एक महीने पहले ही मैंने 1 लाख 70 हजार रुपए में नया ऑटो खरीदा था, जिसे बदमाश ने लूट लिया। अब थाने का चक्कर लगा रहे हैं। हम मध्यम वर्गीय परिवार से हैं और ऑटो ही हमारी आजीविका का साधन है।
पुलिस ऑटो चालक से पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक जल्द पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।