एमपी: सतना, कटनी, जबलपुर के लाखों रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर!

मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनों की सेवाओं में विस्तार किया जा रहा है। 
 
indian railways

Secunderabad-Raxaul-Secunderabad Weekly Special Train, Secunderabad-Danapur-Secunderabad Weekly Special Train, Jalna-Chhapra-Jalna weekly special train News: रेलवे यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए निम्नलिखित स्पेशल ट्रेनों की सेवाओं की अवधि का विस्तार करने का निर्णय लिया है, विवरण निम्नानुसार हैं। उपर्युक्त ट्रेनों के समय और ठहराव में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 26.06.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 10.07.2024 से 25.09.2024 तक चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन पमरे के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है। ट्रेन संख्या 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 28.06.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 12.07.2024 से 27.09.2024 तक चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन पमरे के सतना, कटनी, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरती है।
 

सिकंदराबाद-दानापुर-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 07647 सिकंदराबाद-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 29.06.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 06.07.2024 से 28.09.2024 तक चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन पमरे के इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है। ट्रेन संख्या 07648 दानापुर-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 01.07.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 08.07.2024 से 30.09.2024 तक चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन पमरे के सतना, कटनी, जबलपुर, पिपरिया एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरती है।

सिकंदराबाद-दानापुर-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 07419 सिकंदराबाद-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 29.06.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 06.07.2024 से 28.09.2024 तक चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन पमरे के इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है। ट्रेन संख्या 07420 दानापुर-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 01.07.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 08.07.2024 से 30.09.2024 तक चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन पमरे के सतना, कटनी, जबलपुर, पिपरिया एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरती है।

जालना-छपरा-जालना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 07651 जालना-छपरा साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 26.06.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 03.07.2024 से 25.09.2024 तक चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन पमरे के हरदा, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है। ट्रेन संख्या 07652 छपरा-जालना साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 28.06.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 05.07.2024 से 27.09.2024 तक चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन पमरे के सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी एवं हरदा स्टेशनों से होकर गुजरती है।

सिकंदराबाद-निजामुद्दीन-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 07031 सिकंदराबाद-निजामुद्दीन साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 30.06.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक
07.07.2024 से 29.09.2024 तक चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन पमरे के इटारसी, भोपाल एवं बीना स्टेशनों से होकर गुजरती है। ट्रेन संख्या 07032 निजामुद्दीन-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 02.07.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 09.07.2024 से 01.10.2024 तक चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन पमरे के बीना, भोपाल एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरती है।