रक्षाबंधन के मौके पर भोपाल से रीवा चलने वाली स्पेशल ट्रेन के लिए बुकिंग शुरू

रक्षाबंधन के मौके पर मध्य प्रदेश रेल प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा के लिए एक स्पेशल ट्रेन भोपाल से रीवा के लिए चलाई जा रही है यह ट्रेन एक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन होगी इस ट्रेन में सीट की बुकिंग 7 अगस्त से शुरू हो चुकी है.
 
 MP News, MP Train, Summer Special Train, MP Summer Special Train, MP Summer Special Train 2024, Rani Kamalapati Saharsa Weekly Express Special Train,Rani Kamalapati Saharsa Weekly Express Special Train Schedule, Rani Kamalapati-Mysore-Rani Kamalapati Weekly Special, Rani Kamalapati-Mysore-Rani Kamalapati Weekly Special Schedule, Bhopal to Saharsa Train, Bhopal to Mysore Train, MP Train List, MP Latest News,मध्य प्रदेश न्यूज, एमपी ट्रेन, समर स्पेशल ट्रेन, एमपी समर स्पेशल ट्रेन, एमपी समर स्पेशल ट्रेन 2024, रानी कमलापति सहरसा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन, रानी कमलापति सहरसा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन शेड्यूल, रानी कमलापति-मैसूर-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल, रानी कमलापति- मैसूर- रानी कमलापति साप्ताहिक विशेष अनुसूची, भोपाल से सहरसा ट्रेन, भोपाल से मैसूर ट्रेन, एमपी ट्रेन सूची,

रक्षाबंधन के मौके पर मध्य प्रदेश रेल प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा के लिए एक स्पेशल ट्रेन भोपाल से रीवा के लिए चलाई जा रही है यह ट्रेन एक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन होगी इस ट्रेन में सीट की बुकिंग 7 अगस्त से शुरू हो चुकी है.

 रक्षाबंधन के मौके पर यात्रा करने वाले लोगों को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है और सबसे ज्यादा परेशानी ट्रेन में सीट रिजर्वेशन के लिए होती है ऐसे में मध्य प्रदेश रेल प्रशासन द्वारा  17 अगस्त के दिन एक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है ताकि रेल यात्रियों को इन परेशानियों का सामना न करना पड़े 17 अगस्त के दिन रीवा और रानी कमलापति के मध्य सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी.

  गाड़ी संख्या इन 02190 रीवा _रानी कमलापति सुपरफास्ट रक्षाबंधन स्पेशल दिनांक 17 अगस्त दिन शनिवार को रीवा स्टेशन से 12:30 में प्रस्थान करेगी यात्रा के दौरान अन्य स्टेशन से होते हुए 21:15 पर रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी.

वहीं गाड़ी संख्या 02189 भोपाल रीवा सुपरफास्ट रक्षाबंधन स्पेशल दिनांक 17 अगस्त को रानी कमलापति स्टेशन भोपाल से 22:15 में प्रस्थान करेगी और अगले दिन मार्ग में आने वाले अन्य स्टेशनों से होते हुए सुबह 7:20 पर रीवा स्टेशन पहुंचेगी गाड़ी यात्रा के दौरान सतना , मैहर , कटनी , विदिशा , बीना, सागर , दमोह , स्टेशनों पर रुकेगी

 इसके साथ ही इस गाड़ी में कुल मिलाकर 22 डिब्बे रहेंगे जिसमें 1 डिब्बा वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 2  डिब्बे वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 4  डिब्बे वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 11 डिब्बे शयनयान श्रेणी के 2  डिब्बे सामान्य श्रेणी के  1  डिब्बा जनरेटर कार का एवं एक डिब्बा ( SLRD )  का होगा.

यह रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन किसी भी त्यौहार में होने वाली आसुविधा को देखते हुए चलाई जा रही है ये  ट्रेन  रेल यात्रियों की परेशानियों को काफी ज्यादा कम कर देगी.