MP के रीवा शहर में बस पर हमला, 1 यात्री की हुई मौत
रीवा में बाइक से आये दो युवक बस पर किया हमला।
Mon, 3 Mar 2025

Rewa MP News: रीवा से इंदौर जा रही विजयंत ट्रेवल्स की बस पर हुआ हमला, हमले में एक यात्री की मौत, बाइक से आये 2 युवकों ने अंधाधुंध की पत्थरबाजी, रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र में ITI के पास हुई वारदात, मृतक यात्री की अब तक नही हुई शिनाख्त, बस संचालकों के बीच आपसी प्रतिस्पर्धा का माना जा रहा परिणाम।